
अंडर-19 विश्व कप 2024: मुशीर खान ने मौजूदा संस्करण में लगाया अपना दूसरा शतक
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मुशीर खान ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए शानदार शतक (131) लगाया है।
शीर्षक्रम के इस बल्लेबाज ने सुपर-6 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने कप्तान उदय सहारण के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी भी की।
उनके शतक की बदौलत भारत ने 295/8 का बड़ा स्कोर बनाया है
पारी
ऐसी रही मुशीर की पारी
ब्लूमफोन्टेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने जब 28 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब मुशीर बल्लेबाजी के लिए आए।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने डटकर बल्लेबाजी की और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 126 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
शतक
आयरलैंड के खिलाफ भी शतक जड़ चुके हैं मुशीर
इससे पहले अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में मुशीर ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 106 गेंद में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेली थी।
उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम 301/7 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी और मैच को 201 रन से अपने नाम किया था।
इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले मैच में USA क्रिकेट टीम के खिलाफ 73 रन बनाए थे।
जानकारी
इकलौते संस्करण में एक से अधिक शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने मुशीर
मुशीर अब अंडर-19 विश्व कप के एक संस्करण में एक से अधिक शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन ने 2004 के संस्करण में 3 शतक की मदद से 505 रन बनाए थे।
भाई
सरफराज खान के छोटे भाई हैं मुशीर
मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की सीनियर टीम में मौका मिला है।
घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसमें 69.85 की उम्दा औसत से 3,912 रन बनाए हैं।
दिलचस्प रूप से सरफराज भी अंडर-19 विश्व कप (2014 और 2016) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
रन
इस सीजन में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं मुशीर
मुशीर अंडर-19 विश्व कप के मौजूदा सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी 4 पारियों में 81.25 की औसत से 325 रन बना लिए हैं। वह 2 शतक लगाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज हैं।
उनके बाद पाकिस्तान के शाहजेब खान की 3 पारियों में 111.50 की औसत से 223 रन बनाए।
शाहजेब के बाद भारतीय कप्तान सहारण हैं, जिन्होंने 52.00 की औसत के साथ 208 रन अपने नाम किए हैं।
भारत
भारत ने बनाया विशाल स्कोर
मुशीर के शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 295/8 का स्कोर बनाया है। उनके अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 52 रन की पारी खेली।
कप्तान सहारण ने 34 रन का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से मेसन क्लार्क ने 62 रन देते हुए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा रयान सोर्गस और ओलिवर तेवतिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।