
अंडर-19 विश्व कप 2024: भारत ने आयरलैंड को हराकर दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अपने दूसरे मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 201 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
ब्लोमफोन्टेन में खेले गए मुकाबले में भारत ने मुशीर खान के शतक (118) की मदद से पहले बल्लेबाजी करते 301/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में आयरिश टीम महज 100 रन ही पर ढेर हो गई।
अब भारत अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में 28 जनवरी को USA से भिड़ेगा।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की आसान जीत
भारत ने पॉवरप्ले में 38/1 का स्कोर बनाते हुए धीमी शुरुआत की। उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए मुशीर ने शतक लगाया।
उनके अलावा उदय सहारण (75) की पारी के दम पर स्कोर 300 के पार पहुंचा। आयरलैंड से ओलिवर रिले ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
जवाब में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 38 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए और पूरी टीम 22.1 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई। नमन तिवारी सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
मुशीर
मौजूदा विश्व कप में भारत के पहले शतकवीर बने मुशीर
अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ महज 3 रन बनाने वाले मुशीर आज उम्दा लय में नजर आए।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुरुआत में टिककर बल्लेबाजी की और 66 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया।
क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया और 100 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 106 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान है, जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं। सरफराज अपने प्रथम श्रेणी करियर में 44 मैचों में 68.20 की औसत से 3,751 रन बना चुके हैं और भारत की सीनियर टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
सहारण
कप्तान सहारण ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
भारतीय कप्तान सहारण ने 84 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे।
इस बीच उन्होंने मुशीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 151 गेंदों पर 156 रन की साझेदारी की। ये इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
यह सहारण के बल्ले से निकलने वाली लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी रखी। उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध अपने पहले मैच में 94 गेंदों पर 64 रन बनाए थे।
गेंदबाजी
नमन तिवारी ने की घातक गेंदबाजी
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन के सामने विपक्षी बल्लेबाज आउट होते चले गए। उन्होंने 4 सफलताएं हासिल की और आयरलैंड की टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे ने भी उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 21 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए।
उनके अलावा धनुष ग्वोडा, मुरुगन अभिषेक और उदय सहारण ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट अपने नाम किया।