
IPL 2024 के लिए नीलामी में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 संस्करण के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी होगी।
नीलीमी के लिए कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सितारों ने बोली कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है और उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है।
इसके अलावा आगामी नीलामी में कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं जिन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
#1
कार्तिक त्यागी
युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में रुचि दिखा सकती हैं।
त्यागी का सबसे मजबूत पक्ष उनकी रफ्तार है और वह वह डेथ ओवरों में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
उन्होंने अब तक IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व किया है।
उन्होंने 2021 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अंतिम ओवर में 4 रन खर्च कर टीम को जीत दिलाई थी।
#2
शाहरुख खान
निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाजों की जरूरत वाली टीमें शाहरुख खान के पीछे जा सकती हैं।
तमिलनाडु का यह धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में एक फिनिशर के रूप में काफी सफल रहा है।
हालांकि, उन्होंने IPL में भी अपनी प्रतिभा की झलक तो दिखाई है, लेकिन वह अपनी पूरी लय में नजर नहीं आए हैं।
विशेष रूप से, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उम्मीद है कि शाहरुख को लगभग 12 से 13 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
#3
नारायण जगदीशन
नारायण जगदीशन तमिलनाडु की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में लगातार 5 शतक लगाकर मशहूर हुए थे।
हालांकि, उन्होंने अब तक IPL में मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया है, लेकिन इसके बावजूद टीमें उनमें निवेश करना चाहेंगी।
विशेष रूप से, जगदीसन एक विकेटकीपर के रूप में भी काम कर सकते हैं और विभिन्न क्रमों पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
वह IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े थे।
#4
अतीत शेठ
टी-20 क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका विशेष रूप से काफी अहम हो जाती है।
बड़ौदा के अतीत शेठ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब धूम मचाई है।
वह सभी प्रारूपों में प्रभावशाली आंकड़ों के साथ एक उपयोगी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक एक भी IPL मैच नहीं खेला है।
उन्होंने 54 टी-20 मैचों में 75 विकेट लिए हैं। उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी 120.11 का रहा है।
#5
स्वास्तिक चिकारा
युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के उद्घाटन संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया।
वह 7 मैचों में ही 456 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
चिकारा ने अपनी बल्लेबाजी क्लास और पावर हिटिंग क्षमता के चलते घरेलू सर्किट में विशेष पहचान बनाई है।
आगामी नीलामी में कई फ्रेंचाइजी के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मच सकती है।