मुंबई इंडियंस के अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी करेंगे इंग्लैंड का दौरा, शीर्ष क्लबों के खिलाफ खेलेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने अगले सीजन के लिए अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। फ्रेंचाइजी अपने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई में तीन सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये खिलाड़ी शीर्ष काउंटी क्लबों के खिलाफ कम से कम 10 टी-20 मैच खेलेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मुख्य कोच की उपस्थिति में शीर्ष टी-20 क्लबों के खिलाफ खेलेंगे MI के खिलाड़ी
IPL के एक सूत्र ने PTI को बताया, "तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह और ऋतिक शौकीन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें शीर्ष टी-20 क्लबों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। पहले से ही ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के युवा डेवाल्ड ब्रेविस के भी इस दौरे में शामिल होने की संभावना है।" मुख्य कोच महेला जयवर्धने सहित MI का सहयोगी स्टाफ खिलाड़ियों की निगरानी के लिए इंग्लैंड में होगा।
घरेलू सत्र को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है कार्यक्रम
Cricinfo के अनुसार सूत्र ने आगे कहा, "भारतीय घरेलू सीजन खत्म हो गया है। कप्तान रोहित शर्मा, प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ी अब राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त होंगे। अगले घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक का समय है, ऐसे में युवा खिलाड़ियों को अभ्यास मैच की आवश्यकता होगी। हम इसे प्री-सीजन ट्रिप नहीं कह सकते क्योंकि IPL अभी भी नौ महीने दूर है।"
MI को BCCI से नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति
सूत्र ने आगे बताया कि MI को इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "यह एक व्यावसायिक यात्रा नहीं है जहां टिकट बेचे जाएंगे या मैच किसी विशेष चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। चूंकि इस दौरे से राजस्व नहीं मिलेगा, इसलिए हमें BCCI से किसी भी अनुमति के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।"
ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले संभावित खिलाड़ी
तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मार्कंडे, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर और डेवाल्ड ब्रेविस।
IPL 2022 में खराब रहा मुंबई का प्रदर्शन
MI ने पिछले सीजन के पहले आठ मैच लगातार गंवा दिए थे और इसके साथ ही प्ले-ऑफ में जाने की उनकी उम्मीदें भी समाप्त हो चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने लगातार दो मैच जीतते हुए वापसी के कुछ संकेत दिए थे। हालांकि, अगले चार में से दो मैच गंवाने के साथ ही उनका सीजन 10 हार के साथ समाप्त हुआ। लखनऊ और कोलकाता ने MI को IPL 2022 में दो-दो बार हराया।