भारत बनाम श्रीलंका: उमरान मलिक ने फेंकी 156 की रफ्तार से गेंद, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 156 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मलिक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इससे पहले टी-20 सीरीज के पहले मैच में 155 की गति से गेंद फेंकते हुए उमरान ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को बेहतर किया है।
मलिक के नाम है ये उपलब्धि
उमरान टी-20 में 155, वनडे में 156 और इंडियन प्रीमियर लीग में 157 की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं। इन तीनों ही जगह वह सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में जसप्रीत बुमराह (153.36 किमी/घंटा) और मोहम्मद शमी (153.3 किमी/घंटा) अब दूसरे तथा तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उमरान से पहले रिकॉर्ड बुमराह के नाम था।