भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: दीपक हूडा और शमी टीम से बाहर, ये तीन खिलाड़ी हुए शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम में श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को जोड़ लिया है। उमेश यादव को मोहम्मद शमी के स्थान पर और श्रेयस अय्यर को चोटिल दीपक हूडा के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शाहबाज को टीम में शामिल किया गया है। BCCI ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अब तक कोरोना से रिकवर नहीं हो सके हैं शमी
BCCI ने टीम अपडेट में कहा है कि शमी को अभी तक कोरोना से पूरी तरह से उबरना बाकी है और वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार को कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए NCA में रिपोर्ट करना है, जिसके चलते वे उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में नहीं खेलने वाले अर्शदीप सिंह टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
ऐसी है भारतीय टीम
दीपक हूडा पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। वह NCA में रिहैब करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद।
भारतीय जमीं पर दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं पांच मैच
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें 11 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है जबकि तीन में ही भारत जीत सका है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला जबकि दो मैच बारिश के भेंट चढ़े थे।
28 सितंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 28 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। पहला मैच तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा। वहीं सीरीज के दूसरे और तीसरे टी-20 क्रमशः 02 अक्टूबर और 04 अक्टूबर को खेले जाने हैं। सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी में खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच इंदौर में खेला जाना तय है। टी-20 सीरीज के बाद 06 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है।