Page Loader
इस मामले में युवराज और शास्त्री से आगे निकले उमेश यादव, कर ली कोहली की बराबरी
उमेश यादव का बड़ा कारनामा (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

इस मामले में युवराज और शास्त्री से आगे निकले उमेश यादव, कर ली कोहली की बराबरी

Mar 01, 2023
12:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में युवराज सिंह और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उमेश ने 2 छक्के लगाए। उमेश ने 13 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। टेस्ट में वह अब तक 24 छक्के लगा चुके हैं। युवराज और शास्त्री ने टेस्ट में 22-22 छक्के लगाए हैं।

आंकड़े

उमेश ने की कोहली की बराबरी

उमेश ने टेस्ट की 64 पारियों में 24 छक्के लगाए हैं और विराट कोहली की बराबरी भी कर चुके हैं। कोहली ने 181 पारियों में 24 छक्के लगाए हैं। युवराज ने 62 पारियों में तो वहीं शास्त्री ने 121 पारियों में 22 छक्के लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उमेश अब तक टेस्ट की 106 पारियों में 30.20 की औसत के साथ 165 विकेट हासिल कर चुके हैं।