भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव के पिता का निधन, कई महीनों से थे बीमार
भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव के पिता तिलक यादव का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका कई महीनों से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन हालत नहीं सुधरने के कारण उन्हें घर वापस ले आया गया था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के पड़रौना के रहने वाले तिलक नौकरी के कारण नागपुर में बस गए थे। उनका अंतिम संस्कार भी नागपुर में ही हुआ है।
पहलवानी करते थे उमेश के पिता
उमेश के पिता अपने जमाने में पहलवानी करते थे और कोयले की खदान में नौकरी के चलते उन्हें नागपुर आना पड़ा था। उमेश समेत उनके कुल 3 बेटे और 1 बेटी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उमेश भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन दूसरा टेस्ट जल्दी खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिला था। 1 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले उनके भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है।