Page Loader
कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग पर मंडराया मैच फिक्सिंग का खतरा, उमर अकमल ने की शिकायत

कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग पर मंडराया मैच फिक्सिंग का खतरा, उमर अकमल ने की शिकायत

Aug 08, 2019
12:21 pm

क्या है खबर?

कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 लीग पर मैच फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उमर अकमल ने अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ी मंसूर अख्तर पर मैच फिक्सिंग के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उमर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से इसकी शिकायत कर दी है। बता दें कि उमर ग्लोबल टी-20 लीग में विनिपेग हॉक्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।

मैच फिक्सिंग

जानिए क्या है पूरा मामला

उमर अकमल ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मंसूर अख्तर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने एक साथी के साथ उनसे फिक्सिंग में शामिल होने के लिए बातचीत की। हालांकि, उमर ने इस घटना की जानकारी PCB को दे दी है, लेकिन टी-20 लीग के अधिकारियों ने खुद को इस मामले से दूर रखा। अकमल ने कहा कि अख्तर विनिपेग हॉक्स प्रबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने लीग के कुछ मैचों को फिक्स करने में भूमिका निभाने के लिये पूछा था।

फिक्सिंग

मामले में भारत के एक बुकी का सामने आया नाम

रिपोर्ट के अनुसार, मंसूर के दूसरे साथ का नाम कृष है। जो भारत से है। हालांकि, लीग के अधिकारियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को मंसूर और कृष से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने स्पोर्टस वेबसाइट से कहा, "हमें उमर अकमल से रिपोर्ट मिली है। उन्‍होंने बताया कि पूर्व क्रिकेटर सहित दो लोगों ने उनसे संपर्क किया। हम इस मामले पर जल्‍द से जल्‍द ध्‍यान देंगे और मामले की पूरी जांच करेंगे।"

परिचय

जानिए कौन हैं मंसूर अख्तर

25 दिसंबर 1957 को जन्में मंसूर अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 41 वनडे मैच खेले हैं। मंसूर प्रथम श्रेणी क्रिकेट की विश्व रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी में वहीद मिर्जा के साथ थे। मंसूर और वहीद ने पहले विकेट के लिए 1977 में 561 रन जोड़े थे। जो अभी तक विश्व रिकॉर्ड है। टेस्ट में मंसूर के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 655 रन हैं। वहीं वनडे में मंसूर ने 593 रन बनाए हैं।

जानकारी

घरेलू क्रिकेट के महान खिलाड़ी थे मंसूर अख्तर

मंसूर अख्तर ने घरेलू क्रिकेट में 240 प्रथम श्रेणी मैचों में 13,804 रन और 37 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 69 अर्धशतक लगाए। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में मंसूर ने 183 मैचों में 5,445 रन अपने नाम किए।