युगांडा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी-20 विश्व कप के लिए पहली बार किया क्वालीफाई
युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज और USA की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। युगांडा टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली 20वीं टीम बनी। दूसरी ओर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप में जगह नहीं बना पाई। युगांडा ने रवांडा को 9 विकेट से हराकर विश्व कप का टिकट कटाया। वह पहली बार टी-20 विश्व कप में खेलते नजर आएगी।
मुकाबले का हाल
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रवांडा की टीम 18.5 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। एरिक डुसिंगिजिमाना ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। युगांडा की ओर से अल्पेश रमजानी, दिनेश नकरानी, हेनरी सेन्सेन्डो और कप्तान ब्रायन मसाबा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में युगांडा ने 8.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रौनक पटेल ने सर्वाधिक 18 रन, साइमन सेसाजी 26 और रोजर मुकासा 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 20 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। युगांड़ा से पहले वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान और नामीबिया की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
युगांडा के प्रदर्शन पर एक नजर
ICC पुरुष टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर 2023 में युगांडा का प्रदर्शन देखें तो अपने पहले मैच में युगांडा ने तंजानिया को 8 विकेट से हराया। दूसरे मैच में उसे नामीबिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली। तीसरे मैच में युगांडा ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया। चौथे मैच में युगांडा टीम ने नाइजीरिया को 9 विकेट से, 5वें मुकाबले में केन्या को 33 रन से और छठे मैच में रवांडा को 9 विकेट से मात दी।
पूर्ण सदस्य देश को हराया था
इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) पुरुष टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर 2023 के 10वें मुकाबले में युगांडा ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था। इसके साथ ही युगांडा ने इतिहास रच दिया था। टीम ने पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूर्ण सदस्य के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली थी। ICC पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में 23वें स्थान पर मौजूद युगांडा ने अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर में जिम्बाब्वे को हराकर सभी को चौंका दिया था।