Page Loader
UAE बनाम वेस्टइंडीज: पहली बार दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज, जानिए अहम आंकड़े  
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

UAE बनाम वेस्टइंडीज: पहली बार दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज, जानिए अहम आंकड़े  

Jun 01, 2023
02:44 pm

क्या है खबर?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) 4 जून से 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा। सभी मुकाबले प्रतिष्ठित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। ऐसे में मेजबान टीम इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। वेस्टइंडीज को स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में चुनौती मिल सकती है। ऐसे में आइए इस सीरीज के लिए दोनों टीमें और अन्य अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है भारी

दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। पहला मुकाबला साल 2015 के वनडे विश्व कप में खेला गया था। उस मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट से जीता था। इसके बाद दोनों टीमें साल 2018 में आमने-सामने हुई थी। यह मुकाबला विश्व कप क्वालीफायर का था। उस मैच को भी वेस्टइंडीज ने 60 रनों से जीता था।

नजर

वेस्टइंडीज की टीम पर एक नजर 

वेस्टइंडीज इस सीरीज को जिम्बाब्वे में साल 2023 के विश्व कप क्वालीफायर से पहले तैयारी के अवसर के रूप में देख रहा है। टीम में 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। UAE सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, केविन सिंक्लेयर, कीमो पॉल, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ और जॉनसन चार्ल्स।

टीम

ऐसी है UAE की पूरी टीम 

कागजों पर UAE की टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले काफी कमजोर नजर आ रही है। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए UAE की पूरी टीम: मुहम्मद वसीम (कप्तान), वृति अरविंद, बासिल हमीद, एथन डिसूजा, मोहम्मद फराजुद्दीन, जोनाथन फिगी, मुहम्मद जवादुल्ला, अयान अफजल खान, आसिफ खान, मतिउल्लाह खान, जहूर खान, कार्तिक मयप्पन, रोहन मुस्तफा , अली नसीर, फहद नवाज, रमीज शहजाद, जुनैद सिद्दीकी, लवप्रीत सिंह, आर्यंश शर्मा, संचित शर्मा, आदित्य शेट्टी और अंश टंडन।

प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप वनडे में 50.02 की शानदार औसत से 1,726 रन बना चुके हैं। शमर ब्रूक्स ने पिछले साल की शुरुआत से अब तक 32.36 की औसत से 712 रन बनाए हैं। जॉनसन चार्ल्स ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 39 गेंदों में टी-20 शतक जड़ दिया था। ऑलराउंडर कीमो पॉल ने अब तक 23 एकदिवसीय मैचों में 266 रन और 25 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

UAE के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम के नाम 38 वनडे मैचों में 26.86 की औसत से 1,021 रन हैं। कार्तिक मयप्पन ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हैट्रिक ली थी। बाएं हाथ के स्पिनर अयान अफजल खान ने 17 एकदिवसीय मैचों में 3.46 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं। रमीज शहजाद का 21 मैचों के बाद वनडे क्रिकेट में औसत 45.50 का है।

पिच

कैसी होगी शारजाह की पिच?

शारजाह की पिच और ग्राउंड की बात करें तो इस ग्राउंड की बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं है। ऐसे में ज्यादा चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। स्पिनर्स के लिए इस मैदान की पिच काफी मददगार होती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज में पिच काफी धीमी थी। ऐसे में धीमी विकेट का फायदा उठाने के लिए कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुन सकता है। इसके साथ ही साथ दूसरी पारी में ओस देखने को मिल सकती है।