Page Loader
UAE बनाम न्यूजीलैंड: टिम साउथी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार लिए 5 विकेट, जानिए आंकड़े 
टिम साउथी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

UAE बनाम न्यूजीलैंड: टिम साउथी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार लिए 5 विकेट, जानिए आंकड़े 

Aug 17, 2023
11:35 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को यादगार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। साउथी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम मैच जीतने में कायमाब रही। साउथी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई है। आइए साउथी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा साउथी का प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड की ओर से विरोधियों को कोई बड़ा लक्ष्य नहीं दिया गया था और एक समय तो UAE आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। इसी बीच साउथी ने 6.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पैल में केवल 25 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। साउथी के अलावा ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।

रिपोर्ट

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 

न्यूजीलैंड के टी-20 कप्तान साउथी इस प्रारूप में दुनिया के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। उनके नाम 117 मैचों में 140 विकेट दर्ज हैं। शाकिब और साउथी के बीच अब केवल 1 विकेट का ही फासला रह गया है। कीवी तेज गेंदबाज अगले मैच में उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है साउथी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

34 साल के साउथी ने साल 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ईडन पार्क में अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के गेंदबाज साउथी ने अब तक 108 मैचों में 23.05 की औसत रेट से 139 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 8.15 की रही है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है। साउथी अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार 5 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला 

UAE टीम 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 136 रन बनाकर ही ढेर हो गई और 19 रन से मैच हार गई। टीम की ओर से डेब्यू मैच खेलते हुए आर्यांश शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। इससे पू्र्व न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। टीम की ओर से टिम सीफर्ट ने 55 रन बनाते हुए शानदार पारी खेली थी।