Page Loader
UAE बनाम न्यूजीलैंड: अर्यांश शर्मा ने डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
अर्यांश शर्मा ने डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाए 60 रन (तस्वीर: ट्विटर/@EmiratesCricket)

UAE बनाम न्यूजीलैंड: अर्यांश शर्मा ने डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Aug 17, 2023
11:21 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में UAE क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अर्यांश शर्मा ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 43 गेंदों पर 139.53 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया। जेम्स नीशम ने उन्हें चाड बोवेस के हाथों कैच आउट कराया। अर्यांश का यह पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। अर्यांश पूर्ण सदस्यीय टीम के खिलाफ टी-20 डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

प्रदर्शन

UAE की ओर से 4 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

अर्यांश के अलावा इस मुकाबले में UAE क्रिकेट टीम की ओर से आसिफ खान, मोहम्मद फराज़ुद्दीन और अली नसीर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। आसिफ ने 10 रन बनाए और फराज़ुद्दीन ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया। नसीर ने 14 गेंद पर 16 रन बनाए। अर्यांश ने 7 वनडे की 7 पारियों में 19.42 की औसत और 76.40 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।

ट्विटर पोस्ट

इन 4 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू