अब UAE टी-20 लीग में भी खेलेगी नाइट राइडर्स ग्रुप की टीम, 'अबु धाबी' फ्रेंचाइजी खरीदी
क्या है खबर?
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत दुनिया भर में तमाम टी-20 लीग खेली जा रही हैं। इस बीच अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नई टी-20 लीग की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए नाइट राइडर्स ग्रुप ने 'अबु धाबी' फ्रेंचाइजी के स्वामित्व और संचालन के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
अबु धाबी नाइट राइडर्स (ADKR) टीम का नाम होगा, जो टी-20 लीग का अभिन्न हिस्सा होगी।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नाइट राइडर्स ग्रुप
नाइट राइडर्स ग्रुप ने चौथी टी-20 फ्रेंचाइजी हासिल की
बता दें नाइट राइडर्स ग्रुप ने अपनी चौथी टी-20 फ्रेंचाइजी हासिल कर ली है।
इस ग्रुप ने साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के अधिकार हासिल किए थे।
नाइट राइडर्स ग्रुप ने साल 2015 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की त्रिनिदाद एंड टोबैगो (TKR) फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी खरीदी।
वहीं पांच साल बाद 2020 में उन्होंने यूएसए टी-20 मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में हिस्सेदारी खरीदी थी।
बयान
हम UAE की टी-20 लीग का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं- शाहरुख खान
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और KKR के सह मालिक शाहरुख खान ने एक बयान में कहा, "कई सालों से हम विश्व स्तर पर नाइट राइडर्स ब्रांड का विस्तार कर रहे हैं और UAE में टी-20 क्रिकेट की संभावनाओं में करीब से नजरें बनाए हुए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम संयुक्त अरब अमीरात की टी-20 लीग का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो निस्संदेह सफल होने वाली है।"
जानकारी
ये हैं फ्रेंचाइजी खरीदने वाली अन्य फर्में
नाइट राइडर्स ग्रुप टूर्नामेंट में टीम खरीदने वाली छठी फ्रेंचाइजी बन गई है।
फ्रेंचाइजी खरीदने वाली अन्य पांच फर्में अदानी ग्रुप (भारतीय कंपनी), कैपरी ग्लोबल (भारत की एक वित्तीय कंपनी), लांसर कैपिटल (मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिक), रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (मुंबई इंडियंस के मालिक) और जीएमआर ग्रुप (दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक) हैं।
कार्यक्रम
छह टीमों के बीच होंगे कुल 34 मैच
UAE टी-20 लीग के उद्घाटन संस्करण में छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
यह इस साल फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाली था। हालांकि, अमीरात क्रिकेट बोर्ड 2022 में ही लीग की मेजबानी को लेकर आश्वस्त है।
cricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, UAE टी-20 लीग जून में शुरू हो सकती है, जो इस समय चल रहे IPL (29 मई) के समापन के बाद होगी।