सितंबर में श्रीलंका या UAE में खेला जा सकता है एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप का भविष्य अभी साफ नहीं हो पा रहा है। इसी साल सितंबर में एशिया कप टी-20 भी खेला जाना है और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भरोसा है कि वे शेड्यूल पर टूर्नामेंट का आयोजन करा सकेंगे। भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की स्थिति को साफ कर देने के बाद इसे UAE या श्रीलंका में खेला जा सकता है।
सोमवार को हुई मीटिंग में नहीं लिया जा सका कोई निर्णय
टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2018 में खेला गया था और उस बार UAE ने इसे 50 ओवर के फॉर्मेट में होस्ट किया था, जिसे भारत ने जीता था। बीते सोमवार को ACC ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके एशिया कप का भविष्य साफ करने की कोशिश की थी। हालांकि, मीटिंग में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका और उम्मीद है कि इसी महीने में काउंसिल के सदस्य मुद्दे पर चर्चा करने के लिए और मीटिंग आयोजित कर सकते हैं।
गांगुली और शाह ने लिया मीटिंग में हिस्सा
मीटिंग की अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) चीफ नजमुल हसन ने की थी। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह भी इस मीटिंग में मौजूद थे। सदस्यों ने तय शेड्यूल पर टूर्नामेंट को UAE या श्रीलंका जैसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने के बारे में चर्चा की। श्रीलंका फिलहाल अपने क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग पर वापस बुला चुका है और वे क्रिकेट की वापसी कराना चाहते हैं।
साल की शुरुआत में ही भारत ने पाकिस्तान जाने से कर दिया था इंकार
IANS से बात करते हुए एक BCCI ऑफशियल ने बताया था कि वर्तमान समय में यह संभव ही नहीं है कि भारतीय टीम किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। उन्होंने आगे कहा था, "पाकिस्तान एशिया कप होस्ट कर रहा है तो इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। यदि एशियन क्रिकेट काउंसिल भारत के बिना एशिया कप कराना चाहता है तो ठीक है, लेकिन यदि भारत को हिस्सा बनाना है तो न्यूट्रल वीन्यू पर इसका आयोजन होना चाहिए।"
जल्द ही लिया जा सकता है टी-20 विश्वकप पर फैसला
2020 टी-20 विश्वकप को लेकर पिछले महीने खबरें आई थीं कि यह स्थगित हो चुका है, लेकिन ICC ने इस बात से साफ इंकार किया था। ICC ने कहा था कि वे जून में टी-20 विश्वकप को लेकर कोई निर्णय लेंगे। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ICC को पत्र लिखकर 2021 में टी-20 विश्वकप होस्ट करने की इच्छा जताई थी। BCCI भी टी-20 विश्वकप का भविष्य जानने के लिए उत्सुक है।