
PSL 2025: स्थगित हुआ टूर्नामेंट, दुबई में नहीं होगा आयोजन
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराना चाहता था। हालांकि, अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस फैसले को लेकर सावधानी बरत रहा है।
इसकी वजह है भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव, जिससे ऐसे आयोजन के संभावित नतीजों को लेकर चिंता जताई जा रही है।
इसके बाद PCB ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल की घटनाओं को देखते हुए पाकिस्तान बोर्ड ने बताया था कि रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले आखिरी 8 मैच अब UAE में खेले जाएंगे।
PCB ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए नए कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि, अब टूर्नामेंट ही स्थगित कर दिया गया।
PCB ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ से मिली सलाह के अनुसार टूर्नामेंट स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।"
सूत्र
ECB क्या चाहता है?
ECB से जुड़े एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर ANI को बताया कि बोर्ड के PSL के बचे हुए मैचों की मेजबानी को मंजूरी देना संभव नहीं लग रहा है।
सूत्र के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं, जिनके चलते ECB इन मुकाबलों की मेजबानी को लेकर सावधानी बरत रहा है।
ऐसे हालात में टूर्नामेंट का UAE में होना मुश्किल नजर आ रहा है।
बयान
ECB और BCCI के हैं अच्छे संबंध
सूत्र ने कहा, "UAE में दक्षिण एशियाई मूल की बहुत आबादी है जो क्रिकेट को पसंद करती है। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में PSL की मेजबानी करना सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकता है, सुरक्षा जोखिम बढ़ा सकता है और समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकता है।"
ECB और BCCI के बीच अच्छे संबंध रहे हैं।
उसने 2021 टी-20 विश्व कप (भारत संस्करण), कई IPL संस्करण और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के मैचों की सफल मेजबानी की थी।
PSL
दुबई में है ICC का मुख्यालय
दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का मुख्यालय भी है और यहां चेयरमैन जय शाह के कार्यकाल में कई एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कार्यक्रम भी हो चुके हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधारित जम्मू-कश्मीर (POJK) में 9 आतंकी शिविरों पर हमले किए।
पाकिस्तान ने जवाब में 400 ड्रोन से हमला किया, लेकिन इसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया।