श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जाएंगे दो चयनकर्ता, सपोर्ट स्टॉफ के नाम भी हुए तय
शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए जल्द ही श्रीलंका के लिए निकलने वाली है। इस दौरे पर टीम के साथ दो चयनकर्ता भी जाने वाले हैं। चेतन शर्मा की अगुवाई वाले भारतीय चयनकर्ता पैनल से देबाशीष मोहंती और अबे कुरुविला श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। इस दौरे पर जाने के लिए 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ टीम के नाम भी फाइनल कर लिए गए हैं।
मुंबई में ही हैं दौरे पर जाने वाले सभी लोग
एक BCCI ऑफिशियल के हवाले से क्रिकबज ने लिखा है कि दौरे पर जाने के लिए चयनकर्ता मुंबई में ही हैं और टीम के साथ क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं। दौरे पर राहुल द्रविड़ हेडकोच के रूप में जाएंगे। इंदौर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अपंयार सुधीर असनानी को टीम का मैनेजर बनाया गया है। 28 जून (सोमवार) को भारतीय दल मुंबई से श्रीलंका के लिए निकलेगा। 25 सदस्यीय टीम दौरे पर जाएगी।
दौरे पर जाने वाला 18 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ टीम
राहुल द्रविड़ (हेडकोच), सुधीर असनानी (मैनेजर), पारस म्हांब्रे (गेंदबाजी कोच), टी दिलीप (फील्डिंग कोच), आशीष कौशिक (फिजियो), निरंजन पंडित (फिजियो), आनंद दाते (ट्रेनर), अल हर्षा (ट्रेनर), अशोक साध (थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट), सौरव अंबाडकर (थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट), नंदन माझी (मसाज), मंगेश गायकवाड़ (मसाज), एल वरुण (एनालिस्ट), आनंद सुब्रामण्यम (मीडिया मैनेजर), अमेया तिलक (कंटेंट प्रोड्यूसर), अभिजीत साल्वी (टीम डॉक्टर), रविंद्र ढोलपुरे (एंटी-करप्शन और सिक्योरिटी ऑफिसर) और सुमित मलापुर्कर (लॉजिस्टिक मैनेजर)।
श्रीलंका में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगा भारत
श्रीलंका में भारत ने कुछ अभ्यास मैच खेलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था। इसके परिणामस्वरूप श्रीलंका पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी आपस में ही मैच खेलेंगे। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के लिए भारतीय टीम श्रीलंका में एक टी-20 और दो वनडे मैचों का इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी। पिछले हफ्ते की शुरुआत में ही यह कंफर्म हो गया था।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 13 जुलाई। दूसरा वनडे: 16 जुलाई। तीसरा वनडे: 18 जुलाई। पहला टी-20: 21 जुलाई। दूसरा टी-20: 23 जुलाई। तीसरा टी-20: 25 जुलाई।