कोरोना प्रोटोकॉल के कारण श्रीलंका दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेल सकेगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय टीम को अगले महीने श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले भारतीय टीम ने कथित तौर पर अभ्यास मैच खेलने का अनुरोध किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है।
दरअसल, कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए यह फैसला किया गया है।
बता दें शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम इसी महीने के आखिर में श्रीलंका के लिए रवाना होगी।
जानकारी
अब इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेगी टीम
अब भारतीय टीम इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर सीरीज की तैयारियां करेंगी।
एक अधिकारी ने ANI से कहा, "भारतीय टीम कुछ वार्म-अप मैच खेलना चाहते थे, जिसे व्यवस्थित किया जा सकता था, लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल ने इसे थोड़ा मुश्किल बना दिया है और अब BCCI ने इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने की बात कही है। भारतीय टीम अब सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी के लिए एक टी-20 मैच और दो वनडे मैच खेलेगी।"
क्वारंटाइन
क्वारंटाइन के लिए मंगलवार को मुंबई में इकट्ठी हुई भारतीय टीम
इस बीच, श्रीलंका दौरे के लिए टीम मुंबई में इकट्ठी हो गई है और अब दो सप्ताह तक चलने वाले अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना होगा।
BCCI ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'श्रीलंका दौरे के लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारतीय टीम मुंबई में इकट्ठी हो गई है। टीम में कुछ नए और खुश चेहरों को देखकर अच्छा लगा।'
बता दें भारतीय दल के 27 जून को श्रीलंका रवाना होने की उम्मीद है।
टीम
श्रीलंका दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम
विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले देवदत्त पड़िकल पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। उनके अलावा नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया को भी पहली बार मौका मिला है।
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
क्या आप जानते हैं?
दौरे पर जाएंगे पांच नेट गेंदबाज
ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह दौरे पर नेट गेंदबाज होंगे। पोरेल पिछले साल नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे। अर्शदीप को IPL में लगातार अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है।
कार्यक्रम
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला वनडे: 13 जुलाई।
दूसरा वनडे: 16 जुलाई।
तीसरा वनडे: 18 जुलाई।
पहला टी-20: 21 जुलाई।
दूसरा टी-20: 23 जुलाई।
तीसरा टी-20: 25 जुलाई।