Page Loader
IPL 2021: कोरोना के कारण CSK का ऑफर ठुकरा चुके हैं दो खिलाड़ी- रिपोर्ट

IPL 2021: कोरोना के कारण CSK का ऑफर ठुकरा चुके हैं दो खिलाड़ी- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Apr 04, 2021
02:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण की शुरुआत से पहले कोरोना वायरस ने टीमों की मुश्किलें बढ़ानी शुरु कर दी हैं। बीते 24 घंटे में दो खिलाड़ी और लगभग 17 अन्य लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का विकल्प खोज रही है जिन्होंने खुद को इस सीजन से हटा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के डर से दो खिलाड़ी CSK का ऑफर ठुकरा चुके हैं।

ऑफर

इन दो खिलाड़ियों ने ठुकराया है CSK का ऑफर

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक CSK ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक से संपर्क किया था, लेकिन कंगारू गेंदबाज ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया। इसके बाद हाल ही में इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पर आए रीस टोप्ली से भी संपर्क किया गया था। हालांकि, टोप्ली ने भी कोरोना के कारण टीम के साथ जुड़ने से मना कर दिया। CSK ने मुंबई में अपना कैंप बना रखा है।

जोश हेजलवुड

इस कारण IPL 2021 से हटे हैं हेजलवुड

इस साल होने वाले एशेज और टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हेजलवुड ने IPL के इस सीजन से हटने का निर्णय किया है। उन्होंने आगे कहा, "अब एशेज और टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसमें 12 महीने महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। मैं खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने के लिए अच्छा मौका देना चाहता हूं। इसलिए मैंने यह फैसला किया है।"

कोरोना का मामला

CSK दल का एक व्यक्ति मिला है कोरोना पॉजिटिव

बीते शनिवार को CSK के दल का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि, वह व्यक्ति कंटेंट टीम का हिस्सा था और इसी कारण खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टॉफ को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। टीम के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी थी कि संक्रमित मिले व्यक्ति का खिलाड़ियों के साथ कोई संपर्क नहीं था और उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत टीम से आइसोलेट कर दिया गया है।

टीम

2021 सीजन के लिए CSK की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, लुंगी न्गीदी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।