दो जगहों पर दो भारतीय टीम का खेलना हो सकती है आम बात- कोहली और शास्त्री
भारतीय टीम आज रात अपने लंबे इंग्लैंड दौरे के लिए निकल सकती है और इससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली तथा हेडकोच रवि शास्त्री ने पत्रकारों से वार्ता की। इस वार्ता में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को अधिक अहमियत देने की बात कही है। इसके अलावा कोच और कप्तान ने कहा है कि एक ही समय पर दो अलग-अलग जगहों पर दो भारतीय टीम का खेलना अब आम बात हो सकती है।
खेल को बढ़ावा देने के लिए यह हो सकता है सही रास्ता- शास्त्री
पत्रकारों से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में यह इसलिए हो रहा है क्योंकि स्थिति ठीक नहीं है और यात्रा पर प्रतिबंध लगा है। उन्होंने आगे कहा, "आपको नहीं पता आगे चलकर यदि आप गेम को बढ़ाना चाहते हैं तो यह भी एक रास्ता हो सकता है। खास तौर से छोटे फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए यह सही हो सकता है। आपके पास इतने अधिक क्रिकेटर्स हैं तो यह एक सही रास्ता हो सकता है।"
ऐसा होने से कम होगा खिलाड़ियों का मानसिक दबाव- कोहली
कोहली ने इस बात को समझाते हुए कहा कि यदि ऐसा होता है तो खिलाड़ियों का मानसिक दबाव कम होगा और भविष्य में इसे आम चीज बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, "आज के समय में खिलाड़ी मैदान से सीधे रूम में वापस जा रहे हैं। आपके पास ऐसी जगह नहीं है जहां खुद को खेल से अलग किया जा सके और ऐसे ही कहीं टहलने जाया जा सके। यह बड़ी चीज है जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।"
श्रीलंका दौरे पर जा सकती है युवा खिलाड़ियों वाली टीम
जिस समय भारत के तमाम स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर होंगे उसी समय युवा सितारों वाली एक टीम श्रीलंका दौरे पर जाने की तैयारी कर रही है। शिखर धवन की अगुवाई में एक टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भेजी जा सकती है। इस टीम को वहां लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी होगी। तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का यह एक शानदार मौका हो सकता है।
टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज के बीच का लम्बा समय होगा फायदेमंद- कोहली
WTC के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बीच लगभग डेढ़ महीने का समय है। इस लंबे अंतराल के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले खिलाड़ियों के आराम करने का शानदार अवसर है। यह हमें फिर से एकजुट होने का समय देगा और इस तरह की एक महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इसकी आवश्यकता होगी।"