भारत बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे में दो भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू- रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को 3-2 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से पुणे में होनी है। इस बीच cricbuzz के मुताबिक मंगलवार को होने वाले पहले मुकाबले में भारत की ओर से दो खिलाड़ी अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
हाल ही में वनडे सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। ऐसे में रिपोर्ट की मानें तो इनमें से कोई दो खिलाड़ी 23 मार्च को होने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें सूर्यकुमार ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया था।
सूर्यकुमार को अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। इसके बाद अपने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए थे। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में कृष्णा ने कर्नाटक के लिए 14 विकेट हासिल किए थे। क्रुणाल के लिए भी विजय हजारे ट्रॉफी शानदार रही थी। उन्होंने टूर्नामेंट में दो नाबाद शतकों के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए थे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि पहले वनडे में रोहित और धवन की सलामी जोड़ी खेलेगी। इस बारे में कोहली ने सोमवार को कहा, "जहाँ तक सलामी जोड़ी की बात है, तो शिखर और रोहित निश्चित रूप से ओपनिंग करेंगे। जब वनडे क्रिकेट की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि रोहित और शिखर के एक साथ खेलने पर कोई समस्या या संदेह है। वे पिछले कुछ सालों से हमारे लिए अद्भुत खेले हैं।
22 मार्च 2018 से, रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने 32 वनडे में 1,479 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। बतौर सलामी जोड़ी उनसे ज्यादा रन सिर्फ जॉनी बेयरस्टो-जेसन रॉय (1,831) और आरोन फिंच-डेविड वार्नर (1,512) ने बनाए हैं