UAE में होने जा रही टी-20 लीग के लिए दो फ्रेंचाइजियों ने घोषित की अपनी टीम
UAE में अगले साल से शुरु होने जा रही नई टी-20 लीग की दो टीमें कंफर्म हो चुकी हैं। इन दो टीमों में कई बड़े खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिन दो टीमों ने अपनी टीम फाइनल की है उनसें से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्वामित्व वाली है। इस लीग की शुरुआत अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है और इसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
शारजाह वारियर्स ने साइन किए हैं ये खिलाड़ी
शारजाह वारियर्स नाम की टीम ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, ओमान और नामीबिया से खिलाड़ियों को साइन किया है। इंग्लैंड से मोईन अली, डेविड मलान, क्रिस वोक्स, टॉम कोह्लर कैडमोर, क्रिस बेंजामिन और डैनी ब्रिग्स को साइन किया गया है। वेस्टइंडीज से एविन लुईस और मार्क दयाल को साइन किया गया है। अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक को साइन किया गया है। बिलाल खान ओमान से और जेजे स्मिट नामीबिया से लाए गए हैं।
मोईन की साइनिंग पर हो रही है चर्चा
मोईन अली को साइन किया जाना चर्चा का विषय है क्योंकि वह पहले ही दक्षिण अफ्रीका में होने जा रही टी-20 लीग से जुड़ चुके थे। अली को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्वामित्व वाली टीम ने साइन किया था। अब वह UAE की लीग से जुड़े हैं जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीकी लीग में नहीं खेल पाएंगे। दोनों ही लीग एक ही समय पर खेली जानी है।
दुबई कैपिटल्स ने साइन किए हैं ये खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स की स्वामित्व वाली दुबई कैपिटल्स ने भी वेस्टइंडीज, श्रीलंका, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड से खिलाड़ियों को साइन किया है। रोवमैन पॉवेल, फैबिएन ऐलन वेस्टइंडीज से तो वहीं हजरतुल्लाह जजई और मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान से साइन किए हैं। दुश्मंता चमीरा, निरोशन डिकवेला, दसुन शनाका, इसुरु उदाना और भानुका राजपक्षा श्रीलंका से साइन हुए हैं। सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी जिम्बाब्वे से तो वहीं जॉर्ज मुंसी स्कॉटलैंड से साइन हुए हैं। फ्रेड क्लासेन नीदरलैंड से हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
UAE में होने जा रही टी-20 लीग्स ने टॉप खिलाड़ियों को 4.5 लाख डॉलर (लगभग 3.56 करोड़ रूपये) की सैलरी ऑफर की है और यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद दूसरी सबसे अधिक सैलरी देने वाली क्रिकेट लीग बन सकती है।