
मोहाली टेस्ट: श्रीलंका की टीम को ले जाने वाली बस में मिले गोलियों के खाली खोखे
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद भारत और श्रीलंका की टीमें पहले टेस्ट के लिए मोहाली पहुंच चुकी हैं। इस बीच श्रीलंका की टीम बस से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
जिस बस में श्रीलंका के खिलाड़ी अपने होटल से सवार होने वाले थे उसमें गोली के दो खोखे पाए गए हैं। यह मामला बीते शनिवार का ही बताया जा रहा है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बयान
सामान रखने वाली जगह में मिले थे खोखे- अधिकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीमों की सुरक्षा से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेटल डिटेक्टर द्वारा बस की रूटीन जांच के दौरान दो गोलियों के खोखे पाए गए थे।
उन्होंने आगे कहा, "बस के सामान रखने वाली जगह में खाली खोले मिले थे। खिलाड़ियों को रिसीव करने से पहले इस बस का इस्तेमाल हाल ही में एक शादी समारोह में भी हुआ था।"
DDR
पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड किया गया DDR
भले ही यह प्रतीत हो रहा है कि खोखे शादी समारोह से वास्ता रखते हैं, लेकिन बस के ड्राइवर से सवाल पूछे जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस स्टेशन में डेली डायरी रजिस्टर (DDR) रिकॉर्ड कर लिया गया है।
जो खोखे बरामद किए गए हैं उन्हें आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को दे दिया गया है। इन्हें पुलिस और विस्फोटक खोजने वाली टीम की संयुक्त जांच में पाया गया था।
टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज में भारत ने किया श्रीलंका को क्लीन स्वीप
भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है। लखनऊ में पहला टी-20 62 रनों से जीतने के बाद भारत ने अगले दो मैच क्रमशः सात और छह विकेट से अपने नाम किया था।
तीनों मैचों में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अय्यर (204) सीरीज में 200 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे।
महत्व
ऐतिहासिक होगा भारत के लिए पहला टेस्ट
04 मार्च से शुरु होने जा रहा पहला टेस्ट भारत के लिए ऐतिहासिक होगा। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह 100वां टेस्ट मैच होगा। इसके अलावा रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे। हाल ही में रोहित को टेस्ट का नया कप्तान बनाया गया था।
इस ऐतिहासिक मैच में दर्शकों को मायूसी हाथ लगी है क्योंकि मैदान में दर्शकों को आने की छूट नहीं मिली है।