
ट्विटर ने हटाया एमएस धोनी के अकाउंट से ब्लू टिक, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। इसके पीछे का कारण भी ट्विटर से ही जुड़ा है। दरअसल अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने धोनी के अकाउंट से ब्लू टिक यानि कि वेरिफाइड प्रोफाइल का टैग हटा दिया है।
लगभग साढ़े आठ मिलियन फॉलोवर्स रखने वाले धोनी के फैंस ने इस बात को नोटिस कर लिया।
आइए जानते हैं आखिर क्यों हटाया गया धोनी का ब्लू टिक।
कारण
इस कारण से हटा धोनी के प्रोफाइल का ब्लू टिक
ट्विटर पर किसी प्रोफाइल की ब्लू टिक को हटाने को लेकर कई शर्त रखे गए हैं जिसमें से एक शर्त प्रोफाइल की सक्रियता से जुड़ा है। यदि कोई प्रोफाइल छह या उससे अधिक महीनों तक निष्क्रिय रहता है तो फिर उसका ब्लू टिक हटाया जा सकता है।
धोनी ने अपना आखिरी ट्वीट जनवरी 2021 में किया था और इस प्रकार उनका प्रोफाइल छह महीने से अधिक के समय से निष्क्रिय है।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर काफी कम सक्रिय रहते हैं धोनी
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी सोशल मीडिया पर बेहद कम समय बिताते हैं। फेसबुक, ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम में से किसी भी प्लेटफॉर्म पर वह बहुत ज्यादा पोस्ट करने के आदी नहीं हैं।
धोनी ने 2018 के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की संख्या को और भी कम कर दिया है। 2019 में उन्होंने कुल सात ही ट्वीट किए थे। इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने जनवरी 2021 में ही आखिरी पोस्ट किया था।
रिकॉर्ड्स
इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के बेहतरीन रिकॉर्ड्स
धोनी ICC के तीनों खिताब जीतने वाले विश्व के पहले और इकलौते कप्तान हैं। कप्तानी छोड़ने के चार साल बाद भी वह भारत के सबसे सफल लिमिटेड ओवर्स कप्तान हैं।
उन्होंने 110 वनडे और 41 टी-20 जीत हासिल की हैं। यदि उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 538 मैचों में 44.96 की औसत के साथ 17,266 रन बनाए हैं।
अन्य मामले
कई भारतीय नेताओं के अकाउंट से भी हट चुका है ब्लू टिक
भारत के कई बड़े नेताओं के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट चुका है। जून में ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी (सुरेश जोशी), पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी और सरकार्यवाह अरुण कुमार के अकाउंट से भी ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया था।