Page Loader
IPL 2023: तुषार देशपांडे बने पहले इम्पैक्ट प्लेयर, गुजरात में विलियमसन की जगह आए सुदर्शन 
तुषार देशपांडे के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: तुषार देशपांडे बने पहले इम्पैक्ट प्लेयर, गुजरात में विलियमसन की जगह आए सुदर्शन 

Mar 31, 2023
10:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में कुछ नए नियम देखने को मिले हैं जिनमें से एक का इस्तेमाल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सबसे पहले किया है। CSK ने अंबाती रायडू को बल्लेबाजी कराने के बाद बाहर बैठा दिया और उनकी जगह तुषार देशपांडे को ले आए। देशपांडे इस लीग में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गुजरात टाइटंस (GT) ने केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को लाया है।

नियम

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?

वर्तमान सीजन में टीमें प्लेइंग इलेवन के साथ 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम भी देंगी जिन्हें वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर को मैच के किसी भी समय मैदान में लाया जा सकेगा। इस बात की भी रोक नहीं होगी कि बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज या गेंदबाज की जगह गेंदबाज को ही लाया जाए। इस नियम के आने से ऑलराउंडर्स का महत्व निश्चित रूप से कम होने वाला है।