NCA के अगले गेंदबाजी कोच बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के मशहूर कोच ट्रॉय कूले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के लिए गेंदबाजी कोच की तलाश थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब BCCI की तलाश पूरी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूले NCA के अगले गेंदबाजी कोच बनने के लिए तैयार हैं। कूले को विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी कोचों में से एक माना जाता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
कूले को राजी करना सौरव और शाह के लिए बड़ी सफलता
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI के एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह जय शाह और सौरव गांगुली के लिए काफी बड़ी सफलता है। सूत्र ने आगे कहा, "कूले को NCA में काम करने के लिए राजी कराना जय और सौरव के लिए काफी बड़ी सफलता है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि कूले को तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा है और वह NCA के नए प्रमुख बनने जा रहे वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करेंगे।"
कूले के अंडर इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने एशेज में किया था दमदार प्रदर्शन
2005 में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में कूले को काफी अधिक सफलता मिली थी। इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में काफी धारदार गेंदबाजी की थी। मैथ्यू होगार्ड, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, साइमन जोंस और स्टीव हार्मिसन ने कंगारू बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कूले को साइन किया था। 2010-11 में उन्होंने टीम का साथ छोड़कर ब्रिसबेन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को ज्वाइन किया था।
कानितकर और दास बने NCA के बल्लेबाजी कोच
पूर्व भारतीय खिलाड़ी हृषिकेश कानितकर और शिव सुंदर दास को NCA का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। NCA में तीसरे बल्लेबाजी कोच के रूप में शितांशू कोटक पहले से ही मौजूद है। कानितकर और दास पहले भी NCA में काम कर चुके हैं। कोटक भारतीय A टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाले हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर साईराज बहुतुले को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है।
NCA के अगले चीफ बनेंगे लक्ष्मण
हाल ही में गांगुली ने इस बात पर मुहर लगाई थी कि लक्ष्मण NCA के अगले चीफ बनेंगे। इसके अलावा लक्ष्मण अंडर-19 और इंडिया-A की टीम के साथ भी काम करेंगे। फिलहाल लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं और साथ ही उन्हें कमेंट्री करते भी देखा जाता है। लक्ष्मण को NCA में काम करने के लिए अपने अन्य सभी कामों को छोड़ना होगा क्योंकि वह एक समय में दो पदों पर नहीं रह सकते हैं।