Page Loader
BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया साफ, लक्ष्मण बनेंगे NCA के नए चीफ
वीवीएस लक्ष्मण

BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया साफ, लक्ष्मण बनेंगे NCA के नए चीफ

लेखन Neeraj Pandey
Nov 14, 2021
03:53 pm

क्या है खबर?

हालिया समय में भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ में बदलाव होने के साथ ही कप्तानी में भी बदलाव देखा गया है। राहुल द्रविड़ के भारत का नया हेडकोच बनने के साथ ही नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनकी जगह खाली हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब साफ कर दिया है कि इस जगह की भरपाई वीवीएस लक्ष्मण करने वाले हैं।

बयान

अगले NCA चीफ बनेंगे लक्ष्मण- गांगुली

ANI के मुताबिक गांगुली ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि लक्ष्मण NCA के अगले चीफ बनेंगे। इसके अलावा लक्ष्मण अंडर-19 और इंडिया-A की टीम के साथ भी काम करेंगे। फिलहाल लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं और साथ ही उन्हें कमेंट्री करते भी देखा जाता है। लक्ष्मण को NCA में काम करने के लिए अपने अन्य सभी कामों को छोड़ना होगा क्योंकि वह एक समय में दो पदों पर नहीं रह सकते हैं।

रिश्ता

द्रविड़ और लक्ष्मण के बीच है अच्छा रिश्ता

पिछले कुछ सालों में लगातार देखा गया है कि NCA चीफ और भारतीय टीम के हेडकोच काफी करीब रहकर काम करते हैं। खास तौर से द्रविड़ के कार्यकाल में यह अधिक देखने को मिला। द्रविड़ और लक्ष्मण लंबे समय तक साथ में खेले हैं और दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। ऐसे में यदि लक्ष्मण NCA में आते हैं तो फिर द्रविड़ और उनके लिए काम करना काफी आसान हो जाएगा।

करियर

शानदार रहा है लक्ष्मण का टेस्ट करियर

टेस्ट क्रिकेट में भारत के महान बल्लेबाजों में से एक लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 45.97 की औसत से 8,781 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 17 शतक, दो दोहरे शतक और 56 अर्धशतक लगाए थे। अपने टेस्ट करियर में लक्ष्मण कभी नंबर वन टेस्ट रैंकिग बल्लेबाज नहीं बन सके थे। दूसरी तरफ लक्ष्मण ने 86 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 30.76 की औसत से 2,338 रन बनाए थे।

BCCI

हाल ही में द्रविड़ को राजी करने में सफल हुई थी BCCI

लगभग दो सप्ताह पहले ही द्रविड़ को भारत का नया हेडकोच बनाया गया है। द्रविड़ पहले इस काम के लिए राजी नहीं थे, लेकिन फिर BCCI अध्यक्ष और सेक्रेटरी ने उन्हें इसके लिए राजी किया। द्रविड़ के अलावा अन्य किसी ने कोच पद के लिए आवेदन ही नहीं किया था। 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रही घरेलू टी-20 सीरीज से राहुल भारतीय कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरु करेंगे।