चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में खेली जाएगी त्रिकोणीय वनडे सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
इस टूर्नामेंट में मेजबान देश के साथ-साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भी भाग लेगी।
यह सीरीज 8 से 14 फरवरी तक खेली जाएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपिंयंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए ये सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
स्टेडियम का किया जा रहा है नवीनीकरण
त्रिकोणीय सीरीज के शुरुआती 2 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 8 फरवरी (शनिवार) को खेला जाएगा।
इसके बाद अंतिम लीग मैच और सीरीज के आखिरी मुकाबले कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट से पहले इन दोनों स्टेडियमों का बड़े पैमाने पर नवीनीकरण किया गया है। अभी पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।
मुकाबले
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
त्रिकोणीय सीरीज के मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है। दिन/रात के मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे, जबकि दिन के मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे।
पहला मैच: 08 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (दिन/रात)।
दूसरा मैच: 10 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिन)।
तीसरा मैच: 12 फरवरी - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिन/रात)।
फाइनल मुकाबला- 14 फरवरी (दिन/रात)।
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज इस सीरीज के ठीक बाद 19 फरवरी से होगा।
ग्रुप
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप पर एक नजर
भारत के मुकाबलों को छोड़कर सभी मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप-A में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और भारत है। ग्रुप-B में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें है।
बता दें कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। शीर्ष-8 टीमों को ही यह टूर्नामेंट खेलना था।
शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर एक नजर
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई