Page Loader
त्रिकोणीय वनडे सीरीज: हेनरिक क्लासेन और तेम्बा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूके
बावुमा और ब्रिट्जके ने खेली उम्दा पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

त्रिकोणीय वनडे सीरीज: हेनरिक क्लासेन और तेम्बा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूके

Feb 12, 2025
07:09 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 352/5 बनाया। मेहमान टीम से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा (82) और मैथ्यू ब्रीट्जके (83) ने भी बड़े अर्धशतक लगाए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

क्लासेन ने पूरे किए अपने 2,000 वनडे रन 

दक्षिण अफ्रीका ने जब 70 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब क्लासेन क्रीज पर आए। उन्होंने बड़े स्कोर की ओर अग्रसर प्रोटियाज टीम की पारी को मजबूती दी और 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान क्लासेन ने अपने वनडे करियर के 2,000 रन भी पूरे किए। तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए क्लासेन 56 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

बावुमा

बावुमा ने खेली कप्तानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बावुमा ने टोनी डी जोरजी के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी की। पारी की शुरुआत करने आए जोरजी 22 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं, बावुमा ने एक छोर संभाले रखा और 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बावुमा 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेलकर रन आउट हुए।

मैथ्यू ब्रिट्जके

मैथ्यू ब्रीट्जके ने रचा इतिहास 

अपने वनडे डेब्यू में 150 रन की पारी खेलने वाले ब्रीट्जके ने अपनी दूसरी पारी में भी प्रभावित किया। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए। वह शुरुआती 2 वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 2 पारियों में 233 रन बनाए। उन्होंने डेसमंड हेंस का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2 पारियों में 195 रन बनाए थे।

जानकारी

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर 

यह दक्षिण अफ्रीकी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले 2007 में सेंचुरियन में हुए मैच में प्रोटियाज टीम ने 392/6 का स्कोर बनाया था।