
त्रिकोणीय सीरीज 2025: श्रीलंका महिला टीम ने भारत को 3 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज 2025 के चौथे मैच में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया।
कोलंबो में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 275/9 का स्कोर बनाया। भारत से रिचा घोष ने 58 रन की पारी खेली।
जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 49.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
भारतीय शीर्षक्रम से प्रतिका रावल (35), हरलीन देओल (29), हरमनप्रीत कौर (30) और जेमिमा रोड्रिग्स (37) ने अच्छी पारियां खेलीं और मध्यक्रम में घोष ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में श्रीलंका से हर्षिता समरविक्रमा (53) और नीलाक्षी डी सिल्वा (56) ने अर्धशतक लगाए। अंतिम ओवरों के दौरान अनुष्का संजीवनी (23) और सुगंधिका कुमारी (19) ने टीम को जीत दिलाई।
भारत से स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए।
घोष
घोष ने श्रीलंका के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया
विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने अपने वनडे करियर का कुल छठा अर्धशतक लगाया।
यह श्रीलंकाई टीम के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।
उनके नाम अब 35 वनडे मैचों में 29.69 की औसत और 95.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 772 रन बनाए।
श्रीलंका
श्रीलंका से हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षी डी सिल्वा ने लगाए अर्धशतक
श्रीलंका से समरविक्रमा ने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक लगाया।
उनके नाम 39 मैचों में 30.79 की औसत और 69.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,016 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में अपने देश की हिरुका फर्नांडो (1,015) को पीछे छोड़ा।
वहीं नीलाक्षी डी सिल्वा ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया।
उनके अब 46 वनडे मैचों में 27.46 की औसत के साथ 879 रन हो गए हैं।
अंक तालिका
ऐसी है अंक तालिका में टीमों की स्थिति
भारतीय टीम की यह मौजूदा सीरीज में पहली हार है। भारत ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं और अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पर मौजूद है।
वहीं, श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। मेजबान टीम 2 जीत और 1 हार के साथ दूसरे पायदान पर है।
इस त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है, जिसने अब तक अपने दोनों मैचों में शिकस्त का सामना किया है।