Page Loader
IPL: पंजाब किंग्स के नए हेड कोच बने ट्रेवर बेलिस
इंग्लैंड को अपनी कोचिंग में विश्व कप जिता चुके हैं बेलिस (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

IPL: पंजाब किंग्स के नए हेड कोच बने ट्रेवर बेलिस

Sep 16, 2022
01:41 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) ने ट्रेवर बेलिस को अपना हेड कोच बना दिया है। PBKS ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान किया है। बेलिस अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जिनके कार्यकाल में IPL 2022 में पंजाब ने निराश किया था। बता दें बेलिस लीग में इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोचिंग स्टाफ में भी काम कर चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

पंजाब का कोच बनने पर क्या बोले बेलिस?

पंजाब किंग्स के हेड कोच बनने पर बेलिस ने कहा, "मैं पंजाब किंग्स के साथ हेड कोच की भूमिका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह टीम सफलता को लेकर भूखी है और मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दल के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।" बेलिस IPL में सफल रहे हैं। उन्होंने 2012 और 2014 में KKR को चैंपियन बनाया था। बेलिस के टीम छोड़ने के बाद से KKR अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है।

ट्विटर पोस्ट

पंजाब किंग्स ने की नए कोच की घोषणा

कोचिंग

बेलिस के कार्यकाल में इंग्लैंड बना है विश्व विजेता

बेलिस के कार्यकाल में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2019 में वनडे प्रारूप में अपना पहला विश्व कप जीता था। इससे पहले बेलिस को 2011-12 में बिग बैश लीग (BBL) की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स द्वारा मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपनी टीम सिडनी को पहली बार चैंपियन बनाया। वहीं 2012 में ही सिडनी की टीम ने चैंपियंस लीग टी-20 का खिताब जीता था।

इतिहास

क्या बेलिस बदल पाएंगे पंजाब का इतिहास?

PBKS की टीम अब तक एक भी बार IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सबसे बेहतर सीजन IPL 2014 रहा था, जब टीम उपविजेता रही थी। IPL के शुरुआती सीजन में भी PBKS सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। इसके अलावा वह ज्यादातर सीजन में प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच पाती। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या PBKS नए कोच बेलिस की निगरानी में टीम का इतिहास बदल पायेगी।

लेखा-जोखा

पिछले तीन सीजन में छठे स्थान पर रही पंजाब

कुंबले 2020 में PBKS में शामिल हुए थे। उनके कार्यकाल में लगातार तीन सीजन पंजाब प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी और अंक तालिका में तीनों बार छठे स्थान पर रही। बता दें, 2020 सीजन में कुंबले, संजय बांगर (2014-16), वीरेंद्र सहवाग (2017), ब्रैड हॉज (2018) और माइक हेसन (2019) के बाद पांच सीजन में पंजाब के पांचवें कोच बने थे। वह IPL 2020 में एकमात्र भारतीय कोच थे।

कप्तानी

क्या मयंक की कप्तानी जारी रखेगी पंजाब?

सवाल उठता है कि जब PBKS ने नया कोच नियुक्त किया है तो क्या फ्रेंचाइजी मयंक अग्रवाल का नेतृत्व जारी रखेगी? दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल को ट्रेड करने के बाद PBKS ने पिछले सीजन में मयंक को कप्तान नियुक्त किया था और टीम ने सात मैच जीते थे। मयंक ने 13 मैचों में केवल 196 रन बनाकर काफी निराश किया था। ये रन उन्होंने 16.33 की औसत और 122.50 की स्ट्राइक-रेट से बनाए थे।