न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ट्रेंट बोल्ट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) से खुद को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने की अपील की थी जिस पर बोर्ड ने सहमति दे दी है।
बोल्ट अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और विश्व भर की टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने NZC से सहमति मांगी थी।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बोल्ट ने अहम योगदान दिया है- व्हाइट
ऐसे में बोल्ट अब न्यूजीलैंड की ओर से सीमित मैचों में खेलते हुए दिखेंगे।
NZC के मुख्य कार्यकारी व्हाइट ने बुधवार (10 अगस्त) को कहा, "हम ट्रेंट की स्थिति का सम्मान करते हैं। उन्होंने अपना तर्क हमारे सामने पूरी ईमानदारी से पेश किया है और हमें उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का दुख है। ट्रेंट ने 2011 के अंत में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से न्यूजीलैंड के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। हमें उन पर गर्व है।"
बयान
कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों को चयन में मिलेगी प्राथमिकता- व्हाइट
व्हाइट ने आगे बताया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में चयन के लिए प्राथमिकता अनुबंधित खिलाड़ियों को दी जाएगी। जिन खिलाड़ियों के पास सेंट्रल या डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट हैं, उन के नाम पर पहले विचार किया जाएगा।
व्हाइट ने इस संदर्भ में कहा, "हमने इसको लेकर बातचीत की है और मुझे पता है कि ट्रेंट समझते हैं कि चयन के मामले में, NZC उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देना जारी रखेगा जिनके पास सेंट्रल या डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट होंगे।"
बयान
यह मेरे लिए बेहद कठिन निर्णय है- बोल्ट
बोल्ट ने इस बारे में कहा, "यह मेरे लिए वास्तव में एक कठिन निर्णय रहा है और मैं NZC को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना बचपन का सपना था और मैंने पिछले 12 सालों में जो भी हासिल किया है, उस पर गर्व है। आखिरकार यह फैसला मेरी पत्नी गर्ट और हमारे तीन युवा लड़कों के बारे में है।"
करियर
ऐसा रहा है बोल्ट का अंतरराष्ट्रीय करियर
2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले बोल्ट ने अब तक 78 टेस्ट, 93 वनडे और 44 टी-20 मैच खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 27.49 की औसत के साथ 317 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा और एक बार मैच में 10 विकेट लिया है।
वनडे में उन्होंने 25.21 की औसत से 169 और टी-20 में 21.69 की औसत से 62 विकेट लिए हैं।