
ट्रेंट बोल्ट ने किया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलने के कारण का खुलासा
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के तुरंत बाद बोल्ट स्वदेश लौट जाएंगे।
टी-20 सीरीज के बाद शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में बोल्ट को नहीं चुना गया है। अब खुद बोल्ट ने ही बताया है कि आखिर क्यों वह इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
बयान
होम समर से पहले खुद को रिफ्रेश करना चाहता हूं- बोल्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा रिलीज किए गए एक वीडियो इंटरव्यू में बोल्ट ने कहा कि हर किसी की नजर न्यूजीलैंड के समर पर है।
उन्होंने आगे कहा, "जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं लाल गेंद को अपने हाथ में लेने के लिए उत्सुक हूं। लगभग 12 हफ्तों से मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं और यही कारण है कि न्यूजीलैंड का होम समर शुरू होने से पहले मैं खुद को थोड़ा रिफ्रेश करना चाहता हूं।"
व्यस्त कार्यक्रम
लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं बोल्ट
बोल्ट ने जून की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली थी और इसके तुरंत बाद उन्होंने भारत के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा लिया था।
इसके बाद बोल्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में भी हिस्सा लिया और वहां से तुरंत ही वह टी-20 विश्व कप के बायो बबल में प्रवेश कर गए थे। टी-20 विश्व कप खेल कर वह सीधे भारत टी-20 सीरीज खेलने आए हैं।
केन विलियमसन
टेस्ट सीरीज को महत्व देने के लिए टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे विलियमसन
NZC द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक केन विलियमसन ने 25 नवंबर से शुरु हो रहे टेस्ट सीरीज पर ध्यान लगाने के लिए टी-20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है।
बयान में कहा गया, "टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाना है, लेकिन इससे पहले निर्णय लिया गया है कि विलियमसन जयपुर में टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे। ये सभी खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं।"
शेड्यूल
ऐसा है न्यूजीलैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले के साथ करेगा। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं 25-29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 3-7 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के भारत दौरे का समापन हो जाएगा।