Page Loader
ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, आंकड़ों से जानिए
IPL 2024 में बोल्ट ने लिए (तस्वीर: एक्स/@IPL)

ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, आंकड़ों से जानिए

May 26, 2024
03:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हारकर बाहर हो गई। इसके साथ ही RR का दूसरा खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। इस संस्करण में ट्रेंट बोल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया। वह अपनी टीम के लिए नई गेंद से सफल रहे। इस बीच बोल्ट के इस संस्करण में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा बोल्ट का प्रदर्शन 

बोल्ट IPL 2024 में 15 से अधिक विकेट लेने वाले RR के 3 गेंदबाजों में से एक रहे। बोल्ट ने इस संस्करण में 27.68 की औसत और 8.30 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि तेज गेंदबाज आवेश खान (19) और स्पिनर युजवेंद्र चहल (18) सर्वाधिक विकेट के मामले में बोल्ट से ऊपर रहे। बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ (3/22) आया था।

IPL 2024 

पॉवरप्ले ओवर्स में बोल्ट ने चटकाए 12 विकेट

IPL 2024 में पॉवरप्ले ओवर्स के दौरान ही बोल्ट ने 12 विकेट लिए। वह मौजूदा संस्करण में शुरुआती 6 ओवर्स में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में भुवनेश्वर कुमार हैं, जो अब तक 10 विकेट ले चुके हैं। दिलचस्प रूप से IPL 2024 में यह 7वां ऐसा मैच है, जिसमें बोल्ट ने अपने पहले ओवर के दौरान विकेट लेने में सफलता हासिल की है।

बोल्ट 

पॉवरप्ले ओवर्स में 100 टी-20 विकेट 

बोल्ट ने SRH के खिलाफ क्वालीफायर-2 में अपने 100 विकेट पूरे किए। वह अब डेविड विली (128) और भुवनेश्वर (118) की सूची में शामिल हुए। क्रिकइंफो के अनुसार, बोल्ट ने 181 पारियों में पावरप्ले ओवर्स में 101 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच उनकी औसत 27.91 और इकोनॉमी रेट 7.19 की रही है। उन्होंने शुरुआती 6 ओवर्स के दौरान 1,256 डॉट गेंदें फेंकी हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके 101 पावरप्ले विकेट में से 62 विकेट IPL में आए हैं।

आंकड़े

शानदार रहा है बोल्ट का IPL करियर  

बोल्ट ने अपना पहला IPL मुकाबला 11 अप्रैल, 2015 को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक लीग में 104 मैचों में 26.69 की औसत और 8.30 की इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। बोल्ट अपने करियर में RR से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेल चुके हैं।