ट्रेंट बोल्ट ने रोहित को टी-20 क्रिकेट में छठी बार किया आउट, हासिल की यह उपलब्धि
राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को पहले ही ओवर अपना शिकार बना लिया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में छठी बार रोहित को पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही बोल्ट टी-20 क्रिकेट में रोहित को सर्वाधिक बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। आइए बोल्ट और रोहित के आंकड़े जानते हैं।
बोल्ट के खिलाफ कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
टी-20 क्रिकेट में बोल्ट और रोहित का 15 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान रोहित ने उनके खिलाफ 57 गेंदों में 131.57 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं। इसके उलट बोल्ट ने उन्हें 6 बार पवेलियन की राह दिखाई है। IPL में बोल्ट का रोहित से कुल 8 बार सामना हुआ है, जिसमें रोहित ने उनके खिलाफ 23 गेंद में 23 रन ही बनाने सफल रहे हैं और 3 बार उनका शिकार बने हैं।
सुनील नरेन ने सर्वाधिक बार किया है रोहित को आउट
टी-20 क्रिकेट में रोहित को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 24 पारियों में 171 गेंदों में 187 रन खर्च कर 9 बार रोहित को अपना शिकार बनाया है। इस सूची में अमित मिश्रा (7) दूसरे, बोल्ट, दुष्मथा चमीरा और आर विनय कुमार (6-6) संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। इनके अलावा ड्वेन ब्रावो, संदीप शर्मा, टिम साउथी और उमेश यादव (5-5) संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर काबिज हैं।
कैसा रहा है बोल्ट का IPL करियर?
बोल्ट ने अपना पहला IPL मुकाबला 11 अप्रैल, 2015 को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक लीग में 96 मैचों में 26.28 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट के साथ 114 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। बोल्ट अपने करियर में RR से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC), MI, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेल चुके हैं।