न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: बोल्ट के विश्व कप में 50 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1 विकेट लेते ही उनके विश्व कप में 50 विकेट पूरे हो गए।
वह यह उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल छठे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज हैं।
इसी तरह दूसरा विकेट लेते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे हो गए।
आंकड़े
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्राथ के नाम है। उन्होंने 39 मैच की 39 पारियों में 71 विकेट चटकाए थे।
सूची में दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (68), तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (59) हैं।
इसके अलावा फेहरिस्त में चौथे पायदान पर लसिथ मलिंगा (56) और 5वें स्थान पर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (55) हैं।
बोल्ट ने 28वें वनडे की 28वीं पारी में 50 विकेट पूरे किए।
करियर
कैसा रहा है बोल्ट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
बोल्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 113 वनडे मैचों में 24.06 की औसत और 4.97 की इकॉनमी से 210 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/34 विकेट का रहा है।
उन्होंने 78 टेस्ट क्रिकेट की 149 पारियों में 27.05 की औसत और 3 की इकॉनमी से 317 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/30 विकेट का रहा है।
उन्होंने 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22.26 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 विकेट का है।
जानकारी
बोल्ट ने लिस्ट-A क्रिकेट में पूरे किए 250 विकेट
बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी के दौरान लिस्ट-A क्रिकेट में भी 250 विकेट पूरे कर लिए। अपना 142वां मैच खेलते हुए बोल्ट ने 50 ओवर के प्रारूप में अब तक कुल मिलाकर 12 बार 4 विकेट और 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में बोल्ट का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में बोल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इससे पहले खेले 8 मुकाबलों में 10 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया था। नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लिए। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्हें 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 और पाकिस्तान के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली।
उपलब्धि
वनडे विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
बोल्ट वनडे विश्व कप इतिहास में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी बने हैं।
इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 19.74 के औसत से 59 विकेट के साथ शीर्ष पर कायम हैं।
स्टार्क से पहले यह रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम था। अकरम ने 23.83 की औसत से 55 विकेट लिए हैं।
इस बीच बोल्ट ने विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिए चामिंडा वास (49) को पीछे छोड़ गए।