एशेज 2021-22: इंग्लैंड को लगा झटका, चौथे टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे कोच सिल्वरवुड
एशेज सीरीज में शुरुआती तीन टेस्ट हार चुकी इंग्लैंड की टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद इंग्लिश दल के परिवार का एक ओर सदस्य कोरोना की चपेट में आया है, जिसके बाद टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड और उनके परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे में वह चौथे टेस्ट में टीम के साथ मौजूद नहीं होंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मेलबर्न में आइसोलेशन में रहेंगे सिल्वरवुड- ECB
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुताबिक बुधवार 29 दिसंबर को मेहमान दल के परिवार के एक ओर सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ECB ने इस मामले में बयान जारी कर कहा, "कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड अपने परिवार के साथ 10 दिनों तक मेलबर्न में आइसोलेशन में रहेंगे। वह सिडनी में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में टीम के साथ नहीं रहेंगे।"
अब तक इंग्लैंड दल से कुल सात लोगों को हुआ है कोरोना
तीन सपोर्ट स्टाफ और चार परिवार के सदस्य समेत इंग्लैंड के दल से अब तक कुल सात कोरोना के मामले सामने आए हैं। बता दें दूसरे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के समय में इंग्लैंड के दल में कोरोना के मामले आए थे। हालांकि, खिलाड़ियों को कोरोना निगेटिव मिलने के कारण खेल को जारी रखा गया था। अब सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमें शुक्रवार सुबह एक चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से सिडनी के लिए उड़ान भरने वाली हैं।
डेविड बून भी हुए कोरोना संक्रमित
ICC मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी बून मेलबर्न में 10 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे। उनके होबार्ट में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में वापसी की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रलिया (CA) ने इस बारे में जानकारी दी है। बून की गैरमौजूदगी में स्टीव बर्नार्ड सिडनी टेस्ट में रेफरी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने बना ली है अजेय बढ़त
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को बरकरार रखा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया से 275 रनों से जीता था।