Page Loader
ट्रेविस हेड ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, जानिए उनके आंकड़े 
शानदार रहा हेड का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

ट्रेविस हेड ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, जानिए उनके आंकड़े 

May 27, 2024
03:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस हार के साथ ही SRH की टीम लीग इतिहास में अपने दूसरे खिताब को जीतने से चूक गई। SRH को उपविजेता बनाने में टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की अहम भूमिका रही। इस संस्करण में उनके प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

SRH से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हेड 

इस संस्करण में SRH से हेड सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 15 मैचों में 40.50 की औसत और 191.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 567 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। उनकी टीम के अभिषेक शर्मा ने 16 पारियों में 32.26 की औसत से 484 रन अपने नाम किए। हेड मौजूदा संस्करण में कुल चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे।

साझेदारी 

हेड ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड 

इस सीजन की शुरुआत में हेड ने अभिषेक के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 131 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इस सलामी जोड़ी ने केवल 30 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर दी थी। ये IPL के इतिहास में सबसे तेज शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने 266/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में DC की टीम 199 रन पर सिमट गई थी।

पावरप्ले 

पावरप्ले ओवर्स में SRH की ओर से बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 

हेड ने DC के खिलाफ 32 गेंद में 89 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले। पहले 6 ओवर में हेड ने 26 गेंद में 84 रन बनाए। यह IPL में पावरप्ले के दौरान बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। यह SRH की ओर से पावरप्ले में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। बता दें कि पावरप्ले में सुरेश रैना (87 बनाम पंजाब, IPL 2014) के नाम सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

हेड 

हेड ने SRH की ओर से लगाया सबसे तेज शतक 

हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी (102) खेली थी। यह उनके IPL करियर का पहला शतक रहा। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया और वह SRH की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। उनसे पहले SRH की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डेविड वार्नर (43 गेंद बनाम KKR, 2017) के नाम पर दर्ज था।