वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित पाए गए
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आए थे। अब ऑस्ट्रेलिया को 25 जनवरी से कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज का ब्रिसबेन में दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलना है, जिसमें संक्रमण के बावजूद हेड खेल सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
संक्रमण के बावजूद दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं हेड
द एज की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही हेड मैच से पहले भी कोरोना संक्रमित रहते हैं तो फिर भी वह ऑस्ट्रेलिया में संशोधित कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत डे-नाइट टेस्ट खेल सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पुष्टि की है कि ब्रिसबेन में टीम में शामिल होने से पहले उनकी रिकवरी के लिए अधिक समय दिया गया है। वह अभी अपने घर पर हैं और उन्हें मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह तक टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है।
पहले टेस्ट में हेड ने लगाया था शतक
हेड ने सीरीज के पहले टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 119 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उस दौरान हेड ने अपने 3,000 टेस्ट रन भी पूरे किए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस प्रारूप में ये आंकड़ा छूने वाले 40वें बल्लेबाज बने थे।
कोरोना के बावजूद टेस्ट खेले थे मैट रेनशॉ
पिछले साल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के मैट रेनशॉ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वह संक्रमण के बावजूद उस मुकाबले में खेले थे। मैच में उन्होंने फील्डिंग के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों से दूरी बनाई हुई थी। जब तक उनका कोरोना का परीक्षण नकारात्मक नहीं आया था तब तक उन्हें होटल में बाकी टीम से अलग (आइसोलेशन में) कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी। एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम ने हेड के शतक (119) की मदद से 283 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम महज 120 रन पर ही सिमट गई थी।