
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर 2 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की।
एडिलेड टेस्ट में जीत के लिए मिले 26 रन के छोटे से लक्ष्य को मेजबान टीम ने हासिल किया। यह मैच तीन दिन भी पूरा नहीं चल सका।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2003 से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अपना अजेय क्रम जारी रखा है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 4-4 विकेट हासिल किए।
जवाब में मेजबान टीम ने ट्रेविस हेड के शतक (119) की मदद से 283 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम हेजलवुड की घातक गेंदबाजी (5/35) के चलते महज 120 रन पर ही सिमट गई और छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया।
हेड
हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया दूसरा टेस्ट शतक
अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने जब 67 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब हेड क्रीज पर आए थे।
उन्होंने एक छोर से निरंतर रन बनाना जारी रखा और क्रीज पर टिक जाने के बाद अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 12 चौकों और 3 छक्के की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। यह हेड के टेस्ट करियर का कुल 7वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक रहा।
3000 रन
हेड ने पूरे किए अपने 3,000 टेस्ट रन
अपनी शतकीय पारी के दौरान हेड ने अपने टेस्ट करियर में 3,000 रन भी पूरे किए।
हेड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 46 टेस्ट की 75 पारियों में लगभग 45 की शानदार औसत से 3,104 रन बनाए हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3,000 रन का आंकड़ा छूने वाले 40वें बल्लेबाज बन गए। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 7 शतक के अलावा 16 अर्धशतक जमाए हैं।
जोसेफ
डेब्यू कर रहे जोसेफ ने पहली पारी में चटकाए 5 विकेट
अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली गेंद पर शमर जोसेफ ने स्टीव स्मिथ का विकेट चटका दिया। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में पहली बार पारी की शुरुआत करने आए स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन (10), ग्रीन (14), मिचेल स्टार्क (10) और नाथन लियोन (24) के भी विकेट चटकाए।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 20 ओवर में 94 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
जानकारी
जोसेफ ने हासिल की ये उपलब्धि
जोसेफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट हॉल लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह कुल मिलाकर 10वें मेहमान गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कम से कम 5 विकेट लिए हैं।
हेजलवुड
हेजलवुड ने मैच में लिए कुल 9 विकेट
हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान अपने 15 ओवर में 44 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में अपने 16 ओवर में 35 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
इस दौरान हेजलवुड ने अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट भी पूरे किए।
उनके अब 67 टेस्ट में 25.35 की औसत के साथ 258 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
आंकड़े
हेजलवुड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में पूरे किए 400 विकेट
हेजलवुड ने 108 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 25 की औसत के साथ 403 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच वह 13 बार पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने 2008 में न्यू साउथ वेल्स की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में कुल 4 विकेट चटकाए थे।
कमिंस
कमिंस ने घरेलू मैदान पर पूरे किए 150 विकेट
कमिंस ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए।
उन्होंने अब तक 32 टेस्ट की 61 पारियों में 19.05 की औसत से 151 विकेट लिए हैं।
घरेलू मैदान पर उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल और मैच में 2 बार 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 विकेट का रहा है।
उन्होंने विदेश जमीं पर 26 टेस्ट में 107 और तटस्थ स्थानों पर 1 टेस्ट में 3 विकेट लिए हैं।
अलजारी
अल्जारी जोसेफ ने पूरे किए 200 प्रथम श्रेणी विकेट
अल्जारी जोसेफ ने मैच में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया और इस बीच अपने प्रथम श्रेणी करियर के 200 विकेट पूरे किए।
दिसंबर 2014 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज करने वाले जोसेफ ने विकेटों का दोहरा शतक पूरा करने के लिए 65 मैच खेले हैं।
इस प्रारूप में उनकी औसत 29 से कम है, जबकि उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 7/46 विकेट के हैं।