एशिया कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: तौहीद हृदोय ने खेली 82 रन की पारी, जानिए आंकड़े
एशिया 2023 के सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तौहीद हृदोय ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 82 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा। तौहीद की अर्धशतकीय पारी के बावजूद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच को बांग्लादेश की टीम नहीं जीत सकी। आइए तौहीद की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
तौहीद हृदोय ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
जीत के लिए मिले 258 रन के स्कोर का पीछा करते हुए जब बांग्लादेश ने 83 रन पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब तौहीद बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल में घिरी बांग्लादेश की पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने अनुभवी मुशफिकुर रहीम (29) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। अकेले संघर्ष कर रहे तौहीद 97 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
तौहीद के वनडे करियर पर एक नजर
तौहीद ने अपने युवा वनडे करियर में प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 40.18 की औसत और 89.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 442 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 92 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक निकले हैं। आज की 82 रन की पारी उनका 50 ओवर प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।
रोचक मुकाबले में हारी बांग्लादेशी टीम
श्रीलंका से शीर्षक्रम में पथुम निसानका (40) और कुसल मेंडिस (50) ने अच्छी पारियां खेली। इसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए सदीरा समरविक्रमा ने 93 रन की पारी खेलते हुए टीम को 257/8 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। सधी हुई शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। इस बीच तौहीद (82) ने अर्धशतक लगाया लेकिन पूरी टीम 236 रन बनाकर आउट हुई।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका ने वनडे प्रारूप में लगातार 13वीं जीत दर्ज की है। श्रीलंकाई टीम अब केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे है, जिन्होंने 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीतते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।