बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: तौहीद हृदोय ने बनाया वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में तौहीद हृदोय ने शानदार पारी (96*) खेली है। वह सिर्फ 4 रन से अपने पहले शतक से चूक गए। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ पारी रही। उनकी शानदार पारी के ही कारण बांग्लादेश की टीम 286 रन बनाने में कामयाब रही। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही तौहीद की पारी और साझेदारी?
तौहीद ने मैच में 102 गेंद का सामना किया और नाबाद 96 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले। इस खिलाड़ी ने सौम्य सरकार के साथ 54 गेंद में 55 रन जोड़े। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम के साथ 57 गेंद में 47 रन की साझेदारी निभाई। 8वें विकेट के लिए तंजीम हसन साकिब के साथ तौहीद ने 47 और 9वें विकेट के लिए तस्कीन अहमद के साथ उन्होंने 50 रन जोड़े।
डेब्यू करने के बाद कर रहे हैं कमाल
तौहीद वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद बांग्लादेश के लिए मध्यक्रम में लगातार रन बनाते आए हैं। पिछले साल मार्च में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के बल्ले से अब तक 826 रन निकले हैं। उनके डेब्यू के बाद बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ नजमुल हुसैन शांतो (1,043) और रहीम (854) ने बनाए हैं।
तौहीद के वनडे करियर पर एक नजर
तौहीद ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2023 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 29 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 25 पारियों में 37.55 की औसत से 826 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं। तौहीद अभी तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 14 मैच में 48.05 की औसत से 913 रन है।
तौहीद के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
तौहीद ने अपनी इस पारी के दौरान लिस्ट-A क्रिकेट में 2,600 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 43 से ज्यादा की रही है। उन्होंने अब तक लिस्ट-A क्रिकेट में 81 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 23 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन नाबाद रहा है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो तौहीद ने 83 मैच में 30.84 की औसत के साथ 1,974 रन बनाए हैं।