विराट कोहली ने कराया अलीबाग स्थित घर का दौरा, बताया लिविंग रूम में क्यों नहीं टीवी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अलीबाग स्थित अपने हॉलिडे होम का दौरा कराया है। उनके लिविंग रूम में टीवी नहीं हैं। कोहली ने बताया कि लिविंग रूम में मनोरंजन का कोई साधन नहीं है। महाराष्ट्र के अलीबाग में स्थित यह घर 8 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने यह जमीन करीब 20 करोड़ रुपये में खरीदी थी। उनके इस घर की डिजाइन आर्किटेक्ट मजूमदार ब्रावो ने की है।
लिविंग रूप में आती है प्राकृतिक रोशनी
सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में कोहली ने कहा, "अलीबाग के मेरे घर में आपका स्वागत है। इस घर में घुसते ही मुझे काफी आराम मिलता है। लिविंग रूप में काफी नेचुरल लाइट आती है और मुझे यह पसंद भी है। लिविंग रूम में टीवी या मनोरंजन के अन्य साधन नहीं हैं। ऐसे में यहां पर बहुत सारी बातचीत होती है। मैं ज्यादातर समय बाहर रहता हूं, पर जब हम साथ होते हैं तो एक साथ खाना खाते हैं।"