
प्रीमियर लीग: दो और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची आठ
क्या है खबर?
यूरोप में जर्मन टॉप टियर बुंदशलीगा के साथ फुटबॉल की वापसी हो चुकी है और अब प्रीमियर लीग भी वापसी की तैयारियों में लगा है।
प्रीमियर लीग के खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं और उनकी लगातार जांच भी की जा रही है।
बीते शनिवार को दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही प्रीमियर लीग में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या आठ हो गई है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
स्टेटमेंट
996 लोगों की हुई जांच, दो मिले पॉजिटिव- लीग स्टेटमेंट
टेस्टिंग के सेकेंड बैच के दौरान बीते शनिवार को दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
लीग की स्टेटमेंट के मुताबिक, "प्रीमियर लीग कंफर्म कर सकती है कि 19 मई, 21 मई और 22 मई को कुल मिलाकर 996 प्लेयर्स और क्लब स्टॉफ की जांच की गई थी जिसमें से दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।"
स्टेटमेंट में यह भी कहा गया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह सूचना दी जा रही है।
पहला राउंड
पहले राउंड में छह लोग मिले थे पॉजिटिव
17-18 मई को की गई शुरुआती राउंड की टेस्टिंग के दौरान 748 प्लेयर्स और क्लब स्टॉफ की जांच की गई थी जिसमें छह लोगों को पॉजिटिव पाया गया था।
वटफोर्ड के एड्रियान मरिअप्पा और क्लब के दो अन्य नॉन-प्लेइंग स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
बर्नली के असिस्टेंट मैनेजर इआन वोआन भी उन छह पॉजिटिव लोगों में शामिल थे।
पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले वटफोर्ड के दो खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
मीटिंग
बुधवार को होगी सभी 20 क्लबों की मीटिंग
सोमवार और मंगलवार को एक और राउंड की टेस्टिंग की जाएगी जिसके बाद बुधवार को सभी 20 क्लबों की मीटिंग होनी है।
मीटिंग में इस बात पर चर्चा होगी कि क्या वे लीग को दोबारा शुरु कराने के फेस-2 में जाने लायक हैं और क्या फुल-कॉन्टैक्ट ट्रेनिंग शुरु कराई जा सकती है।
चीफ एक्सीक्यूटिव रिचर्ड मास्टर्स ने कहा, "यदि हम श्योर नहीं होते तो ट्रेनिंग में लौटने का पहला स्टेप नहीं ले सकते।"
कोरोना के मामले
मार्च में कई बड़े लोग हुए थे कोरोना पॉजिटिव
यूरोपियन फुटबॉल में इटली और युवेंटस के डिफेंडर डेनिले रुगानी सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके बाद उनके साथी खिलाड़ी ब्लेज़ मतुईदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
कुछ दिनों बाद युवेंटस के ही पाउलो डिबाला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, ये सभी खिलाड़ी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।
प्रीमियर लीग में आर्सनल मैनेजर मिकेल अर्तेता कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले व्यक्ति थे।
फुटबॉल की वापसी
यूरोप में हो चुकी है फुटबॉल की वापसी
बुंदशलीगा 15 मई तो दोबारा शुरु हो चुका है और खाली स्टेडियम में मैच खेले जा रहे हैं।
स्पैनिश लीग ला-लीगा के खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं और सरकार ने आठ जून से लीग को दोबारा शुरु करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
इसके अलावा इटली की टॉप टियर सेरी-ए के खिलाड़ी भी ट्रेनिंग में लौट चुके हैं और जून में इस लीग की भी वापसी हो सकती है।