अगली खबर

IPL 2023 फाइनल: बारिश के चलते टॉस में देरी, जानिए मैच धुलने पर क्या होगा
लेखन
रजत गुप्ता
May 28, 2023
08:00 pm
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसमें बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है। फाइनल के लिए 29 मई का दिन रिजर्व डे रखा गया है।
आज 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। रात 9:40 के बाद ओवर्स में कटौती की जाएगी।
कोशिश रहेगी कि दोनों ही टीमें कम से कम 5 ओवर खेल सकें। इसके लिए कट ऑफ समय रात 12:26 बजे तक होगा।
शर्तें
रिजर्व डे के लिए हैं ये शर्तें
अगर आज मैच में शुरू होता है और फिर बारिश के चलते रुकता है तो रिजर्व डे पर मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां मैच रुका था।
आज अगर टॉस के बाद मैच शुरू नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे वाले दिन फिर से टॉस होगा। ऐसे में दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन बदल सकेंगी।
इसी तरह अगल कल 5-5 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाता, तो उस परिस्थिति में सुपर ओवर रात 12:50 बजे हो सकता है।