Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने की पहले गेंदबाजी, लिविंगस्टोन करेंगे डेब्यू

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने की पहले गेंदबाजी, लिविंगस्टोन करेंगे डेब्यू

Mar 26, 2021
01:26 pm

क्या है खबर?

पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन अपना वनडे डेब्यू करेंगे। उनके अलावा भी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम की ओर से चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत खेलेंगे। आइए जानते हैं क्या है दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

इंजरी

चोटिल खिलाड़ियों के कारण इन तीन बदलाव के साथ उतरी है इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम ने पिछले मैच के मुकाबले तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। चोटिल इयोन मोर्गन वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि सैम बिलिंग्स भी अनफिट हैं तो इन दोनों के बदले प्लेइंग इलेवन में लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान को शामिल किया गया है। इनके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड के बदले रीस टॉपले को मौका मिला है। दूसरी तरफ भारतीय टीम में चोटिल अय्यर की जगह ऋषभ पंत को चुना गया है।

प्लेइंग इलेवन

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, और कुलदीप यादव। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, मोईन अली, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, रीस टॉपले और आदिल रशीद।

जानकारी

लिविंगस्टोन का अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर

इंग्लैंड की ओर से लिविंगस्टोन ने अब तक सिर्फ दो टी-20 खेले हैं, जिसमें सिर्फ 16 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से चार मैचों में 44 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 70 रन बना चुके हैं। ​

पिछली सीरीज

अपनी पिछली दो वनडे सीरीज में हारा है भारत

भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है और उन्होंने अपनी पिछली तीन में से दो वनडे सीरीज गंवाई है। फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड ने उन्हें क्लीन स्वीप किया था। 2020 के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने भी भारतीय टीम को 2-1 से हराया था। भारत को अपने पिछले छह में से पांच वनडे मैचों में हार मिली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे गंवाए हैं।