इंग्लैड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
बर्मिंघम में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना ही उतरी है। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले ओली रॉबिंसन भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें विवादित ट्वीट के कारण निलंबित किया गया है। आइए जानते हैं क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉली, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डेनियल लॉरेंस, ओली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कोन्वे, टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, नील वैग्नर, अजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए वाटलिंग
मैच से ठीक पहले कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग बैक इंजरी के कारण टेस्ट से बाहर हो गए। इस चोट के कारण वह पिछले समय में भी परेशान रहे हैं। हालिया चोट में थोड़ी सुधार देखने को मिली थी, लेकिन यह सुधार इतनी नहीं थी कि वह मैच में हिस्सा लेने के लायक हों। वाटलिंग ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट खेले हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट में उतरते ही इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टेयर कुक (161) के रिकॉर्ड तोड़ा है। एंडरसन ने अब तक 161 टेस्ट मैचों में 26.59 की औसत से 616 विकेट लिए हैं। विकेटों के मामले में वह पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ सकते हैं।
मैच में बन सकने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 147 टेस्ट में 518 विकेट लिए हैं। वह वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में ब्रॉड दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (147 टेस्ट) को पीछे छोड़ देंगे। बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट में 48 विकेट लिए हैं। हैडली (97) और साउथी (50) के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।