
टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारियां, इन 2 खिलाड़ियों ने जोड़े थे नाबाद 258 रन
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट का खेल रोमांच से भरपूर होता है, जहां हर गेंद पर मुकाबले का रुख बदलता है।
इस प्रारूप में गेंदबाजों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन जब 2 कुशल बल्लेबाज जम जाते हैं तो रन रोक पाना आसान नहीं होता।
इस प्रारूप में कुछ साझेदारियां इतनी बड़ी रही हैं कि उन्होंने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।
ऐसे में आइए बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
258* रन
सूची में पहले स्थान पर जापान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लैकलन यामामोटो लेक और केन्डेल कडोवाकी फ्लेमिंग हैं।
दोनों ने साल 2024 में चाइना क्रिकेट टीम के खिलाफ ईस्ट एशिया कप में पहले विकेट के लिए नाबाद 258 रन जोड़ दिए थे।
लेक के बल्ले से 68 गेंदों में 134 रन निकले थे। फ्लेमिंग ने 109 रन बनाए थे।
258 रन के जवाब में चाइना की पूरी टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 78 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
#2
241 रन
दूसरे स्थान पर लिटन दास और तंजिद हसन की जोड़ी है।
दोनों ने इसी साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में ढाका कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दरबार राजशाही के खिलाफ पहले विकेट के लिए 241 रन जोड़ दिए थे।
लिटन के बल्ले से 55 गेंदों में 125 रन निकले थे। तंजीद ने 64 गेंदों में 108 रन बनाए थे।
ढाका का स्कोर 254/1 रन था। जवाब में राजशाही की टीम 15.2 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
#3
236 रन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्ला जजई और उस्मान गनी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
दोनों ने साल 2019 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए 236 रन जोड़ दिए थे।
जजई ने 62 गेंदों में 162 रन बनाए थे। गनी के बल्ले से 48 गेंदों में 73 रन निकले थे।
अफगानिस्तान ने 278/3 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 194/6 का स्कोर ही बना पाई थी।
#4
229 रन
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी सूची में चौथे स्थान पर है।
दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़ दिए थे।
गुजरात लायंस के खिलाफ उस मुकाबले में कोहली के बल्ले से 109 रन निकले थे। डिविलियर्स ने 129 रन की पारी खेली थी।
RCB ने 248/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में गुजरात की टीम 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।