WWE: जब महिला रेसलर्स पर लगे गंभीर आरोप, जानें
WWE ने महिला रेसलर्स का इस्तेमाल बहुत तरीकों से किया है। एटीट्यूड एरा में महिला रेसलर्स का इस्तेमाल युवा फैंस का ध्यान खींचने के लिए किया जाता था। वर्तमान समय में WWE महिला रेसलर्स को एवॉल्यूशन के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। महिला रेसलर्स पर बहुत बार गंभीर आरोप भी लगे हैं जिनमें से कुछ के खिलाफ लगे आरोप सही तो वहीं कुछ के गलत साबित हुए हैं। जानें, 5 महिला रेसलर्स पर लगे गंभीर आरोप।
WWE ऑफिशियल को डेट करने की वजह से कंपनी में बनी रही जगह!
यह बात किसी को नहीं समझ आई कि आखिर क्यों कायदे की रेसलर नहीं होने और कंपनी के लिए कुछ खास योगदान नहीं देने के बावजूद कैसे रोजा मेंडेस ने WWE में नौ साल का करियर बिता लिया। हालांकि, रोजा पर आरोप लगे थे कि वह बैकस्टेेज पर काफी प्रभुत्व रखने वाले माइकल हाएस को डेट कर रही थीं और इसी कारण वह खुद को बचा ले जा रही थीं।
चायना ने महिला रेसलर्स से लड़ने से किया मना
चायना को हाल ही WWE ने हाल ऑफ फेम में शामिल किया है जो यह बताने के लिए काफी है कि वह कितनी महना रेसलर थीं। हालांकि, चायना की बॉडी इतनी खतरनाक थी कि बाकी महिला रेसलर्स उनके सामने बच्ची लगती थीं। 2001 में जब चायना को महिला रेसलिंग डिवीजन में भेजा गया तो उन्होंने महिला रेसलर्स से लड़ने से मना कर दिया। इसके पीछे शायद महिला डिवीजन में किसी तगड़ी रेसलर का ना होना रहा होगा।
बेला ट्विंस ने मचाई मारिया केनेलिस की जिंदगी में आफत!
मारिया केनेलिस ने आरोप लगाया था कि बेला ट्विंस ने उनकी जिंदगी में आफत कर दी थी और उन्हें WWE में आने ही नहीं दे रही थीं। इस कहानी की शुरुआत मारिया के मुताबिक एक पार्टी में हुई जहां मारिया मेल रेसलर डॉल्फ जिगलर के साथ डांस कर रही थीं जो बेला ट्विंस को रास नहीं आया। इसके बाद मारियो को कंपनी में ब्लॉक कराने की भी कोशिश की गई थी।
WWE से पहले उत्तेजक वीडियो में दिखीं थी बैकी लिंच!
बैकी लिंच वर्तमान समय में काफी बड़ी सुपरस्टार हैं और यही कारण है कि कंपनी उन्हें काफी बचाकर रखना चाहती है। हालांकि, जब बैकी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कई उत्तेजक वीडियो में काम किए हैं जिन्हें पूरी तरह से एडल्ट फिल्म तो नहीं कहा जा सकता तब उनके रोल को काफी हद तक सीमित कर दिया गया था। बाद में ऐसा कुछ नहीं होने पर बैकी को पुश दिया गया और आज वह कंपनी की टॉप स्टार हैं।
रैंडी सैवेज ने बिताई थी नाबालिग स्टेफनी मैकमैहन के साथ रात?
अफवाहों की माने तो रैंडी सैवेज ने अवयस्क स्टेफनी के साथ रात बिताई थी। इसके बाद से ही विंस मैकमैहन उनसे नफरत करने लगे थे और 1994 में सैवेज को कंपनी छोड़नी पड़ी थी। 2011 में सैवेज की मौत हो गई और यह राज भी उनके साथ ही चला गया। भले ही यह घटना हुई हो या न लेकिन फिर भी WWE चाहती है कि इसके बारे में जो भी बातें चल रही हैं वह खत्म हो जाएं।