चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों पर एक नजर
क्या है खबर?
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है। हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था।
ऐसे में आइए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा
सूची में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से श्रीलंका क्रिकेट टीम के 2 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा हैं।
दोनों ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला साल 2000 में खेला था। आखिरी बार वह 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।
जयवर्धने ने 22 मैच में 41.22 की औसत से 742 रन बनाए थे। संगाकारा के बल्ले से 37.94 की औसत से 683 रन निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134* रन रहा था।
#2
कुमार संगाकारा और शोएब मलिक
सूची में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब मलिक हैं।
दोनों ने इस टूर्नामेंट में 20-20 मुकाबले खेले थे। जयसूर्या ने 29.77 की औसत और 1 शतक की मदद से 536 रन बनाए थे।
मलिक के बल्ले से 23.75 की औसत से 380 रन निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा था। जयसूर्या ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी मुकाबला 2009 में और मलिक ने 2017 में खेला था।
#3
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेला था।
आखिरी बार यह स्टार खिलाड़ी 2009 में यह टूर्नामेंट खेलता हुआ नजर आया था।
उन्होंने 19 मैचों में 48.23 की शानदार औसत के साथ 627 रन बनाए थे। हालांकि, उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया था। द्रविड़ का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा था।
#4
रिकी पोंटिग और ब्रायन लारा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी में 18-18 मुकाबले खेले थे।
लारा ने 33.21 की औसत से 465 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक निकला था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा था। पोंटिग के बल्ले से 39.53 की औसत से 593 रन निकले थे। उनका भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रन रहा था।